Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Nov-2024

एमपी उपचुनाव से भाजपा-कांग्रेस के इन दिग्गजों की दूरी बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के प्रचार का शोर सोमवार शाम थम गया। बुधनी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तो विजयपुर सीट पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। सीएम डॉ. मोहन यादव दोनों सीट पर प्रचार करने पहुंचे। कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर में डेरा डालकर गांव-गांव में कांग्रेस कैंडिडेट के लिए वोट मांगे। मध्यप्रदेश की दोनों सीट पर हुए उपचुनाव के प्रचार से कांग्रेस और बीजेपी के दो दिग्गजों ने दूरी बनाकर रखी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व सीएम कमलनाथ प्रचार करने नहीं पहुंचे। एमपी में जनवरी में बढ़ेगा कड़ाके की ठंड का माहौल मध्यप्रदेश में इस बार दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का दौर आएगा। इन दो महीनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव की स्थिति रह सकती है। नवंबर के 10 दिन में प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा है। यहां टेम्प्रेचर 10.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है जबकि भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन में भी सर्दी है। दिसंबर की शुरुआत से ला नीना की स्थिति बनना शुरू हो जाएगी। विजयपुर में वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग हुई। बाइक से आए 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया। फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया। उसे पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्‌ठा हो गए। वारदात सोमवार रात 10 बजे ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव की है। एमपी में फिर आधी रात फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल मध्यप्रदेश में एक बार फिर आधी रात को आईएएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए गए हैं। सोमवार देर रात शासन की ओर से जारी आदेश में 26 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। नीरज मंडलोई को ऊर्जा एवं पावर मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया है। तबादला आदेश में अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। ट्रांसफर आदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों ही प्रमुख सचिवों को हटा दिया गया है। देवउठनी एकादशी पर भोपाल में रंगारंग कार्यक्रम अन्नकूट भण्डारा भोपाल में आज देव उठनी ग्यारस पर मंदिरों और घरों में गन्ने के मंडप सजाए गए हैं। मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर बाबा खाटू श्याम मंदिर (प्लेटिनम प्लाजा) के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आज बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव और तुलसी शालिग्राम विवाह मनाया जाएगा। बाबा का 501 किलो फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। कल 13 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव भंडारा होगा। MPPSC का इंटरव्यू‎ शेड्यूल जारी इंटरव्यू 21 नवंबर को मप्र लोक सेवा आयोग‎ ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू 21 नवंबर को ‎होंगे। जबकि इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को‎ जारी हो जाएंगे। आयोग की वेबसाइट‎ www.mppsc.mp.gov.in से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होनी है। 19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए आयोजित इस परीक्षा में 3 ‎हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं। अहम प्रस्तावों पर मोहन कैबिनेट की बैठक कालिदास समारोह में होंगे शामिल मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे और विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में शुरू होगी जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचेंगे। शामिल कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर में भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन में वे अखिल भारतीय कालिदास समारोह में शिरकत करेंगे जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे। सीएम डॉ मोहन यादव का शाम 5:30 बजे उज्जैन से भोपाल लौटने का कार्यक्रम है। खाने के पार्सल में निकला शेविंग ब्लेड मचा हड़कम्प मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में एक होटल के पार्सल में शेविंग ब्लेड निकलने से हड़कंप मच गया है। महिला ने राजकमल होटल से दो पार्सल बुलवाए थे। एक पार्सल का भोजन समाप्त करने के बाद जब दूसरा पार्सल खोला गया तो चावल के डब्बे में शेविंग ब्लेड निकली। यह देखकर सभी घबरा गए और उन्होंने आगे का भोजन नहीं किया। MP में साइबर ठगों की नई ट्रिक 6 शिक्षकों को किया सस्पेंड नीमच जिले के नीमच ब्लॉक में एक साथ 6 प्राइमरी शिक्षकों को फर्जी कॉलर ने निलंबित करने की धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड की। एक के बाद एक 6 शिक्षक सोमवार को जिला मुख्‍यालय स्थित बीआरसी केंद्र पहुंचे तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जब सभी ने आपबीती सुनाई तो खुलासा हुआ कि कोई फर्जी व्‍यक्ति है जो अलग-अलग मामलों का हवाला देकर उन्‍हें धमका रहा है। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 8 दिन में करेंगे 160 KM की पद यात्रा मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की एक भव्य पदयात्रा शुरू करेंगे जो बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी। इस यात्रा में वो हर समय मौजूद रहेंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पहुंचेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे।