Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Nov-2024

पाकिस्तान लाहौर नहीं लखनऊ तक होता पूर्व सांसद के बयान पर हंगामा राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में मुस्लिम बुद्धिजीवियों का जमावड़ा बैठा था। इसमें राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने कहा ये मुसलमानों का एहसान है कि पाकिस्तान का बॉर्डर लाहौर तक की रह गया नहीं तो ये लखनऊ तो होता। अब उनके इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया है। उत्तराखण्ड में भीषण हादसा कार के उड़े परखच्चे 6 की मौत पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है। देहरादून में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक इनोवा को कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट कोतवाली पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जज संजीव खन्ना ने CJI के तौर पर कई मुकदमों की सुनवाई की न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश (CJI) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन ही 45 मुकदमों की सुनवाई की। उन्होंने शुभकामना देने के लिए वकीलों और बार पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद सीजेआई खन्ना दोपहर के समय सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश के अदालत कक्ष में दाखिल हुए। कोई भी धर्म प्रदूषण फैलाने वाली आदतों का समर्थन नहीं करता पटाखों पर बैन को लेकर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोई भी धर्म प्रदूषण फैलाने वाली आदतों का समर्थन नहीं करता है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को 25 नवंबर तक पटाखों पर स्थायी बैन लगाने के लिए तैयारी करने को कहा है। दिल्ली पुलिस को भी इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस पटाखे जलाने से रोकने के लिए एसआईटी बनाएगी। इसके साथ ही एसएचओ को पटाखे जलाने पर लगा बैन सही तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम का बैग किया चेक खुद बनाया विडियो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे सोमवार को प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारी उनका बैग चेक करने आए जिसे लेकर उद्धव नाराज हो गए। उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में उद्धव अधिकारियों से मोदी-शाह के बैग चेक करने की मांग करते नजर आए। 13 नवंबर को कैद होगा उम्मीदवार के भविष्य का परिणाम झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव होंगे। सिक्किम की 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था। 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने 2 के निधन और 1 के दलबदल से उपचुनाव हो रहे हैं। राहुल गाँधी के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत महाराष्ट्र चुनाव की वोटिंग से 9 दिन पहले भाजपा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को कहा- राहुल गांधी महाराष्ट्र की रैलियों में भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ने 6 नवंबर की रैली में कहा था कि भाजपा संविधान को कुचलना चाहती है। सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी निफ्टी भी उछाल पर सेंसेक्स आज यानी 12 नवंबर को 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 60 अंक की तेजी है ये 24200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी और 17 शेयरों में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा रियल्टी सेक्टर में तेजी है। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 165 रॉकेट दागे 7 घायल 90 रॉकेट से हमला: हिजबुल्लाह ने सोमवार को इजराइल पर 165 से अधिक रॉकेट से हमला किया। इस हमले से इजराइल के उत्तरी शहर बिइना में एक बच्चे सहित 7 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा इस हमले में गैलिली शहर को भी निशाना बनाया गया। यहां 55 रॉकेट दागे गए थे। हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर पर 90 रॉकेट दागे। इजराइली डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक हिजबुल्लाह ने पहली बार में हाइफा पर 80 रॉकेट दागे थे। इनमें से ज्यादातर को हवा में ही मार गिराया था। वहीं दूसरी बार में 10 रॉकेट दागे गए। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया देखे वॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर बोले गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोच ने किसी तरह के दबाव से इनकार किया है। रिकी पोंटिंग के बयान पर उन्होंने कहा कि वे अपने क्रिकेट पर ध्यान दें। गंभीर ने टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ने कहा मैं किसी दबाव में नहीं हूं। टीम के सीनियर्स बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में वापसी करेंगे। अगर रोहित पर्थ टेस्ट में अवेलेबल नहीं रहते तो बुमराह कप्तानी कर सकते हैं।