देवउठनी ग्यारस के शुभ उपलक्ष्य में भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने युवा सदन कार्यालय पर तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन कराया। विधायक रामेश्वर शर्मा के इस आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी सम्मिलित हुए । जिन्होंने तुलसी पूजन कर सभी को तुलसी विवाह की शुभकामनाएँ दी। तुलसी विवाह के लिए युवा सदन कार्यालय को विवाह स्थल की तरह सजाया गया जहाँ हुजूर सहित भोपाल के सैकड़ों लोग सम्मिलित होकर शालिग्राम विवाह के साक्षी बने। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि - आज का दिन हम सभी सनातनियों के लिए गौरव का दिन है। ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन देवोत्थान एकादशी पर भगवान श्रीहरि विष्णु जी नींद से जागकर संसार की व्यवस्था का कार्यभार भगवान शिव से अपने हाथों में लेते हैं। इसलिए आज के दिन को हरिहर मिलन के दिन के रूप में भी मनाया जाता है। इसलिए मैं इस शुभ घड़ी में सभी प्रदेश और देशवासियों को देवोत्थान एकदशी की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि - मेरे मित्र पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी को बधाई जिन्होंने तुलसी विवाह का इतना सुंदर आयोजन कराया ।