बुधनी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के बेटे विनय भार्गव ने शाहगंज के कांग्रेस कार्यकर्ता को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वे इसमें फर्जी वोटिंग करने की बात कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद बीती रात शाहगंज थाने में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और कार्रवाई की मांग की वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के बेटे विनय भार्गव शाहगंज के एक कांग्रेस कार्यकर्ता को ढाबे पर धमका रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए शाहगंज थाने में आवेदन दिया है। कांग्रेस का कहना है कि विनय भार्गव ने कांग्रेस कार्यकर्ता से कहा कि हमें फर्जी वोट नहीं डालने दिया तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा। मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला का कहना है कि दोनों पक्षों ने पुलिस में आवेदन दिए हैं जिस पर जांच की जा रही है।