Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Nov-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास/बूढ़ी दिवाली के पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ खेल गतिविधि भी आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट उत्कर्ष शुरू किया गया है जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्मार्ट स्कूल बनाने की दिशा में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं आगे जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए कोई भी बच्चा जमीन पर न बैठें यह सुनिश्चित कर लिया जाए। केदारनाथ उपचुनाव की तारीख 20 नवंबर जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भाजपा व कांग्रेस अपनी-अपनी मनोवैज्ञानिक जीत का दावा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी जहां एक ओर केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के कार्यों को याद किया वहीं उन्होंने वर्तमान भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत को भी सुनिश्चित बताया। रूद्रप्रयाग जनपद में एक तरफ केदारनाथ विधानसभा में उप चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी ओर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। बीती देर रात्रि को रूद्रप्रयाग बायपास पर एसओजी की टीम ने 13 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं। केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल वेस्ट ने कहा कि कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में भारी बहुमत के साथ जीतने वाली है जिस तरह पिछले दो उपचुनाव बद्रीनाथ और मंगलौर में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को नकार कर कांग्रेस को अपना बहुमत दिया और जीत दिलाई वैसे ही केदारनाथ की जनता बीजेपी द्वारा वहां के लोगों की उपेक्षा और केदारनाथ के विकास कार्यों की उपेक्षा करने वाली भाजपा को उसका परिणाम देगी और केदारनाथ उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को भारी बहुत से बहुमत से विजय बनाएगी केदारनाथ उप चुनाव में आज भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए भाजपा अनुसूचित सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर आशा नौटियाल के पक्ष हैं मतदान की अपील की। चन्द्रापुरी के स्यालसौड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनवाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के आयोजन के लिए पांच लाख रूपये की धनराशि देने के साथ ही मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रूद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेण्डर में सम्मिलित करने और टीकरा टॉप में खेल मैदान व हेलीपैड का निर्माण कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डामटा क्षेत्र में पॉलीटेक्नीक संस्थान की आवश्यकता का आकलन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।