एमपी में कांग्रेस नेता ने तैयार की खुद की चिता आत्मदाह की चेतावनी रीवा के सेमरिया में एक युवक की मौत के बाद बवाल मच गया। सोमवार की दोपहर मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए रास्ते पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। परिजन और कांग्रेसी नेता लगातार कार्रवाई कर मांग पर अड़े रहे। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब कोई निष्कर्ष नही निकला तो कांग्रेसी नेताओं ने धरना स्थल पर ही खुद के लिए चिता तैयार की और आत्मदाह करने की चेतावनी दी। विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग जारीशिवराज ने जैत में डाला वोट केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ जैत के पोलिंग बूथ में वोट डाला। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में कुछ लोगों ने रावत समाज के सदस्यों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। 150 साल बाद बंद होगा लालबाग पैलेस का मेन गेट इंदौर के ऐतिहासिक महल लालबाग पैलेस का मेन गेट 150 साल बाद विरासत होने जा रहा है। यहां सेल्फी पॉइंट और गार्डन बनाए जाएंगे। 47 करोड़ रुपए की लागत से गार्डन बाउंड्रीवॉल भी बनाने की तैयारी है। मेन एंट्रेंस केसरबाग की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसका प्रपोजल बनाकर शासन को दिया जा चुका है मंजूरी मिलना बाकी है। मध्य प्रदेश की खूबियां बताकर सैर कराएंगे अभिनेता पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि मध्य प्रदेश के पर्यटन का चेहरा बनाए जाने पर वह बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने एक बयान में कहा ‘मध्य प्रदेश पर्यटन का चेहरा चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मध्य प्रदेश मेरे लिए सिर्फ एक गंतव्य नहीं है बल्कि यह एक ऐसी जगह है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से अनगिनत यादें और संबंध समेटे हुए है।’ इंदौर के एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों को पीटा 3 डॉक्टर2 गार्ड घायल इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजन ने डॉक्टरों और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। इसमें 3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है। यहां रात में ही बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर भी इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने अटेंडर के खिलाफ सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के आला अधिकारी सुबह तक अस्पताल में ही मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव का महाराष्ट्र और राजस्थान दौरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 नवंबर को महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री राजस्थान में एमपी के विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। राजस्थान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। साथ ही सीएम महाराष्ट्र के नागपुर की दक्षिण पश्चिम पश्चिम मध्य और ग्रामीण विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 5 दिनों तक चलने वाले सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा। सत्र में सरकार 04 विधेयक ला सकती है। एमपी में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल मध्य प्रदेश में एक बार फिर दो दर्जन से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का आधी रात तबादला कर दिया गया है.रात में अधिकारियों के तबादला आदेश पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि आधी रात पूरी ताकत से चल रहा तबादला उद्योगअब प्रशासनिक मशीन में खड़खड़ाहट की तेज आवाज पैदा कर रहा है. नियमों के विपरीत लगातार हो रहे तबादले डरी हुई सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति और अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है. सीएम राइज स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट को बना दिया बॉयज टायलेट मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सीएम राइज स्कूल में एक अनोखा टॉयलेट देखने को मिला है. यहां के स्कूल प्रबंधन ने गर्ल्स टॉयलेट को बॉयज टॉयलेट में कन्वर्ड कर दिया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया यह कारनामा इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्कूल की दूसरी मंजिल पर लड़कियों के लिए टॉयलेट बना हुआ था लेकिन अब इस टॉयलेट को बगैर तोड़े इसी के ऊपर बॉयज टॉयलेट बिना दिए गए हैं. एमपी छोड़ यूपी से ईधन खरीद रहा ग्वालियर नगर निगम टैक्स बचाने के लिए ग्वालियर नगर निगम ने अनोखा तरीका निकाला है। अब ग्वालियर निगम डीजल-पेट्रोल उत्तर प्रदेश के झांसी से खरीदेगा। अनुमान लगाया गया है कि इससे निगम को सालाना 1.20 करोड़ रुपये की बचत होगी। 11 नवंबर को हुई निगम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया हैं।