एफडीडीआई में ईडी का छापा करोड़ों के गबन की आशंका शहर के इमलीखेड़ा स्थित एफडीडीआई संस्थान में (ईडी) की टीम ने आज दोपहर में छापा मारा। और टीम जांच के लिए पहुंची लेकिन मीडिया को संस्थान के बाहर ही रोक दिया गया। ददरअसल एफडीडीआई में छात्रों के नाम से स्कॉलरशिप निकाल कर लगभग 20 लाख रुपये के गबन की शिकायत दर्ज हुई थी। इसी को लेकर ईडी की टीम ने संस्थान पर अपनी दबिश दी बताया तो यह भी जा रहा है । यह गबन करोड़ों की आशंका जताई जा रही है। एफडीडीआई के अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। संस्थान के अधिकारी मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं हैं ईडी की टीम लगभग 2 घण्टे तक इस मामले की जांच करती रही। 48 घंटे तक पुलिस को चकमा देता रहा जुआरी.. देहात थाने की पुलिस पिछले 48 घंटों से एक गायब जुआरी नीरज साहू की तलाश में परेशान होती रही। दरअसल पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश दी उसी जगह से कुछ दूरी पर उसके जूते एक कुएं के पास मिले। जिससे आशंका हुई कि वह कुएं में गिर गया होगा। इस वजह से पुलिस ने कुएं का पानी खाली कराया और गोताखोर भी उसकी तलाश में जुटे। सोमवार रात 12 बजे तक पुलिस खोजबीन में लगी रही और सुबह नए रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी की जा रही थी। लेकिन अचानक सूचना मिली कि जुआरी नीरज सकुशल घर लौट आया है। अब पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है। गंगीवाड़ा के पास अनियंत्रित कार पलटी नाबालिक कर रहा था ड्राइव देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गंगीवाड़ा के पास कमला ब्रिक्स फैक्टरी के पास आज दोपहर के वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार कार को एक नाबालिक चला रहा था और उसके साथ एक अन्य नाबालिक साथी भी था। हादसे में दोनों को मामूली चोटें आईं और वे सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त परासिया से कटंगी की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी। प्याज के दाम ने फिर रुलाया रसोई का बिगड़ा बजट प्याज की कीमतों ने आम आदमी को फिर रुला दिया है. शहर के जेलबग़ीचा सब्जी बाजार में प्याज 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। छोटे व्यापारियों ने तो प्याज लाना ही बंद कर दिया है। उनका कहना है कि वह प्याज लाते हैं तो अधिकांश प्याज खराब हो जाती हैं और जो बचते हैं उसे ग्राहक महंगा होने के चलते खरीदते नहीं. कुछ ग्राहक प्याज खरीदते भी हैं तो बहुत कम मात्रा में. वहीं सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक प्याज महंगा होने के कारण अब लोग इसका उपयोग कम कर रहे हैं. इसका असर सब्जियों की बिक्री पर भी देखा जा सकता है। सब्जी व्यापारी ने बताया कि प्याज की आवक कम होने के चलते प्याज के दाम बढ़ गए है । प्याज सस्ती होने में लगभग 10 से 15 दिन लग जाएंगे। सांसद से ब्रह्माकुमारी बहनों ने की चर्चा की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु बीके शिवानी बहन का छिंदवाड़ा में प्रथम आगमन हो रहा है। प्रवचनकर्ता बी के शिवानी के आगमन को लेकर सांसद विवेक साहू से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी जबलपुर आश्रम की एवं ब्रह्मकुमारी आश्रम छिंदवाड़ा की संचालिका ने उनके आगमन और तैयारी को लेकर आज चर्चा की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की मुख्य वक्ता बीके शिवानी जी के छिंदवाड़ा आगमन को लेकर सांसद द्वारा प्रयास किए जा रहे थे आखिर उन्हें सफलता मिली और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका शिवानी बहन का 5 फरवरी 2025 को छिंदवाड़ा आगमन होगा । आध्यात्मिक गुरु बी के शिवानी के आध्यात्मिक कार्यक्रम 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पोलाग्राउंड में आयोजित किये जाएंगे। देव उठनी ग्यारस पर घर-घर हुई पूजन चार महीने की योग निद्रा के बाद मंगलवार को वर्ष की सबसे बड़ी एकादशी माने जाने वाली देवउठनी ग्यारस पर भगवान विष्णु जाग गए। लोगों ने इस दिन उत्सव के रूप में मनाया। इसी दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह भी संपन्न कराया गया। गन्ने का मंडप बनाया गया और उसमें तुलसी के पौधे के साथ भगवान शालिग्राम को विराजित कर विधि विधान से पूजा संपन्न कराई गई। लोगों ने पूरे परिवार के साथ घर-घर में यह पूजा संपन्न की और उसके बाद एक दूसरे को बधाई देते हुए खूब आतिशबाजी की। देर रात तक घर की देहरियां दीपों की रोशनी से जगमगाती रही। लोगोंं ने दिनभर उपवार रखा और शाम को पूजन के बाद ही व्रत तोड़ा। क्रिकेट चैंपियनशिप: डीके इलेवन और विद्या भूमि क्लब की शानदार जीत डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डीके इलेवन क्लब छिंदवाड़ा ने बालाजी जूनियर क्लब को 9 विकेट से हराया। बालाजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए जिसमें आयुष राजपूत ने 17 और हर्ष लोखंडे ने 15 रन जोड़े। डीके इलेवन के गेंदबाज अर्णव सिरपुरकर ने 3 विकेट लिए। जवाब में डीके इलेवन ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अभ्युदय वर्मा ने नाबाद 42 और युवराज सिंह चौहान ने 40 रन बनाए। दूसरे मैच में विद्या भूमि क्लब ने नगर निगम क्लब को 41 रनों से हराया। विद्या भूमि ने 20 ओवर में 192 रन बनाए जिसमें गौरीश तिवारी और मोनू राठौर ने 41-41 रन बनाए। नगर निगम क्लब लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। धूमधाम से मना खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव छिंदवाड़ा में श्रीखाटू श्याम सेवा समिति द्वारा 12 नवंबर को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई जो पुराना पंजाब भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शाम सात बजे दशहरा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें श्याम-शुभम और राजकुमारी गुप्ता ने खाटू श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान इत्र वर्षा 56 भोग और पुष्प वर्षा की गई जिससे भक्त भाव-विभोर हो उठे। ग्यारस पर गन्ने की बंपर आवक देवउठनी ग्यारस के अवसर पर बाजारों में गन्ने की बंपर आवक होती है जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। गन्ने की फसल की कटाई के बाद किसान इसे बाजार में बेचते हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है। इस दिन गन्ने की पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि इसे भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय फल माना जाता है। ग्यारस के दिन गन्ने को पूजा में शामिल कर भक्त भगवान की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। निगम कर्मियों ने रक्तदान और स्वच्छता अभियान का किया आयोजन आज नगर निगम और आधार फाउंडेशन पोअमा के सहयोग से रक्तदान महादान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता टीम ने स्वच्छता अभियान भी चलाया और कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को चार प्रकार के कचरे को अलग-अलग रखने और कचरा वाहन में डालने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग पॉलीथिन बैन स्वच्छता महुआ एप के उपयोग और हर 3 साल में सेप्टिक टैंक खाली कराने की जानकारी दी गई। अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।