बिना बच्चो के स्कूल में शिक्षक पदस्थ शिक्षक पा रहे मुफ्त सैलरी छात्राओं ने छात्रवृत्ति दिलाये जाने कलेक्टर से लगाई गुहार भटेरा चौकी मार्ग अतिक्रमण तोडऩे पुन: चला बुलडोजर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को अधिक ऊंचाईयों तक पहुचाने के लिए करोड़ो रूपए जहां खर्च कर रही है। ठिक उसी के विपरित प्रदेश के कई एैसे जिलो मेें आज भी कई जगह शासकीय स्कुलो में बच्चो की दर्ज संख्या शून्य में है और उस स्कुल में मात्र एक शिक्षक ही पदस्थ है। जो प्रतिदिन स्कुल खोलने और बंद करने का कार्य करते रहते है। हम बात कर रहे है ग्राम टेकाड़ी से महज १ किमी दूरी पर स्थित ग्राम गडिय़ाटोला की जिसमें १५० लोगो की आबादी है। जहां पर १९७१ में शासन द्वारा इस ग्राम के बच्चे शिक्षित हो जिसके लिए यहॉ प्राथमिक स्कुल खोला गया था। लेकिन जैसे जैसे समय ढलता गया प्राथमिक स्कुल में बच्चो की संख्या शून्य हो गई। फिर भी शासन द्वारा पदस्थ शिक्षक जो हाल में प्रधानपाठक है उसे उसकी सैलरी दे रही है। निजी कॉलेजों द्वारा कॉलेज में विभिन्न कोर्स करवाने के लिये प्रवेश के समय छात्रवृत्ति दिलाने सहित अन्य प्रलोभन दिये जाते है। लेकिन प्रवेश के बाद छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाता है।ऐसा मामला मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया है। लांजी क्षेत्र के पॉली एकेडमिक इंस्टीट्यूशन बिसोनी की अनुसूचित जन जाति वर्ग की छात्राओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रवेश के समय छात्रवृत्ति प्रदाय किये जाने कहा गया था। लेकिन वर्ष २०२३-२४ की वर्तमान समय तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इसी तरह जिले के अन्य एक निजी कॉलेज की भी छात्राएं छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे लेकिन उन्होंने मीडिया में बयान देने से इंकार कर दिया। शहर मु यालय के अवन्ती बाई चौक से भटेरा चौकी नाका तक आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने व भटेरा रेल्वे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण को लेकर शुक्रवार को नगरपालिका व राजस्व विभाग के अमले द्वारा सडक़ किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले व नजूल भूमि पर किये कब्जे को हटाने की कार्यवाही कर अतिक्रमणकर्ताओं को शीघ्र अतिक्रमण हटाने हिदायत दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने व पुन: अतिक्रमण हटाये जगह पर अतिक्रमण कर दुकान खोले जाने पर मंगलवार को पुन: नपा के अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गई। हर वर्ष सिक्ख समुदाय द्वारा कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन गुरूनानक देव की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष गुरूनानक देव जी ५५५ वीं जयंती प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन १५ नव बर को मनाई जावेगी। गुरूनानक जयंती को लेकर मंगलवार को सिक्ख समुदाय द्वारा स्थानीय गुरूद्वारा से शाम के समय नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में पंजप्यारे पैदल सामने चल रहे थे और सडक़ मार्ग में फूल बिछाया जा रहा था। महिलाएं व पुरूषों द्वारा कीर्तन करते हुये गुरूनानक देव जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।