मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया मुख्य मंत्री धामी ने बदरी पुरी में तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा को लेकर उनके फीडबैक भी लिए. वहीं सीएम धामी ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और पीएम मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण भी किया केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने केदारनाथ में डेरा डाल दिया है बृहद स्तर पर पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी ने उन मतदाताओं से भी संपर्क साधा है जो अन्य राज्यों दिल्ली चंडीगढ़ हरियाणा में रह रहे हैं। भट्ट ने कहा कि वह स्वयं इन स्थानों पर गए और लोगों से केदारनाथ पहुंचकर मतदान की अपील करके आए हैं। 5 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की नियमितीकरण के खिलाफ एसएलपी खारिज करी वर्ष 2018 में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा लिया गया उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के पक्ष में लिए गए निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने यथावत रखा इसके बाद उपनल कर्मियों के प्रति सरकार की उदासीनता को लेकर कर्मचारी विशाल महारैली कर सचिवालय कूच किया इसके बाद कर्मचारी कोई आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा लेकिन बावजूद उसके एक बार फिर सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को जमकर घेरा 20 नवंबर को केदारनाथ के उपचुनाव की तैयारियों के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है जिसके चलते राजधानी देहरादून के पुलिस मुख्यालय में एडीजी और राज्य पुलिस निर्वाचन नोडल अधिकारी ए.पी अंशुमान की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। इस बीच एडीजी ए.पी अंशुमान ने कहा कि हमने जिले की सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट प्लान को पूरा बना लिया है। उत्तराखंड के अस्पतालों में लगातार डॉक्टरों की कमी सामने आती है जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में अब इसका स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में 288 डॉक्टरों की नियुक्ति और करने जा रहे हैं. इससे डॉक्टर्स की कमी दूर हो जाएगी। डोईवाला क्षेत्र के आसपास गैस रिफलिंग का धंधा जमकर हो रहा है। जिसकी वजह से उपभोगताओं को तो चूना लग ही रहा है। साथ ही यह धंधा हादसे का भी सबब बन चुका है ताजा मामला डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र का है जहां किराये के मकान में रह रहे गैस वर्करों द्वारा गैस रिफलिंग के दौरान अचानक कमरे में आग लग गयी और कमरे में रखे पूरे सामान के साथ बाईक जलकर स्वाहा हो गयी।