Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2024

साढ़े चार साल के बच्चे पर चढ़ाई कार बैतूल में एक शख्स ने साढ़े चार साल के बच्चे के ऊपर कार चढ़ा दी। गाड़ी का पहिया बच्चे के पैरों से गुजरा। शख्स कार लेकर वहां से भाग निकला। परिजन मासूम को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने सीटी स्कैन और पेट की सोनोग्राफी कराई है। रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं सात हजार खदानें जियो टैग चार स्थानों पर जांच शुरू प्रदेश में खनिजों के अवैध परिवहन और खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का सहारा लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य में 41 ई-चेकगेट स्थापित किए जा रहे हैं जबलपुर में 9 साल की चचेरी बहन से रेप जबलपुर के पनागर में चचेरे भाई द्वारा बहन से रेप का मामला सामने आए है। 9 साल की पीड़िता 2 महीने तक आरोपी की हरकतों को सहन करती रही। आरोपी नाबालिग को घर में अकेला देख उसके साथ आए दिन हरकत करता था। घटना की जानकारी किसी को देन पर जान से मारने की धमकी भी दी इंदौर में शमी का कमबैक गेंदबाजी में संघर्ष करते दिखे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 10 ओवर की बॉलिंग की। हालांकि गेंदबाजी के दौरान वे संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए। मऊगंज टीआई पर अभद्रता का आरोप थाना घेरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विपिन मिश्रा और उनके सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार शाम मऊगंज थाने का घेराव कर दिया। विपिन मिश्रा का आरोप था कि वे अपने ढाबा मित्र के मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे थे सीजन में पहली बार MP में 10° से नीचे पारा मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगा है। सीजन में पहली बार पचमढ़ी में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के कई शहरों में रात का टेम्परेचर 1 डिग्री तक लुढ़का है। 15 नवंबर के बाद असर और बढ़ेगा। उत्तरी हवाओं से सर्दी बढ़ सकता है। भोपाल गैस त्रासदी मामला:बीएमएचआरसी का एम्स में विलय नहीं होगा भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े मामले में हाईकोर्ट के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि बीएमएचआरसी हॉस्पिटल भोपाल को एम्स में मर्ज न करने का भी निर्णय लिया गया है। सरकार ने ये जवाब हाई कोर्ट के पूर्व निर्देश के बाद कोर्ट में पेश किया है पैरों पर गिरी महिला मंत्री जी ने उठाया तक नहीं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कुटीर-ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ महिलाएं उनके पैर छूते हुए नजर आ रही हैं। मंत्री जी उन्हें उठाने की कोशिश भी नहीं कर रहे। प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एनआईए कोर्ट का दूसरा वारंट भोपाल की पूर्व सांसद और बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने नया जमानती वारंट जारी किया है। 16 साल पुराने मालेगांव ब्लास्ट केस की अंतिम सुनवाई के दिन (बुधवार) प्रज्ञा गैरहाजिर रहीं। उल्लू और उल्टे पंख के मुर्गे लाओ धनवान बना दूंगा 5 उल्लू 10 उल्टे पंख वाले मुर्गे और गोरोचन से लोगों को धनवान बनाने वाला करोड़पति बाबा और उसका बेटा फरार हैं। दोनों तंत्र क्रिया से जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच देकर लाखों रुपए का फ्रॉड कर चुके हैं।