Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Nov-2024

राजस्थान के देवली-उनियारा में बवाल मीणा बोले- मैं भागूंगा नहीं राजस्थान में उपचुनाव के बीच देवली उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के ‘थप्पड़ कांड‘ की गूंज ने जमकर बवाल किया। बीती देर रात निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों के उपद्रव पर टोंक पुलिस को हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज करना पड़ा। अब ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र किया: हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान 15 मिनट का जिक्र किया। 2012 में उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था- देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा कौन कितना ताकतवर है। रायपुर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी जिसके बाद रायपुर में ऐहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पार पहुंच गया। गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के परभणी जलगांव और धुले में चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने आर्टिकल 370 मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गांधी परिवार की तीनों पीढ़ियों पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में सुरक्षाबल-आतंकियों की मुठभेड़ जारी जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में बुधवार दोपहर से शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर यारीपोरा के बाडीमर्ग में चल रहा है। यहां 2-3 आतंकी छिपे होने की संभावना है। विजयपुर में वोटिंग के बाद दलित बस्ती में आग लगाई: विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद भी बवाल थमा नहीं है। बुधवार देर रात गोहटा गांव में करीब 200 दबंगों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पहले पथराव किया चेन्नई-कैंसर पेशेंट के बेटे ने डॉक्टर को चाकू मारा चेन्नई के सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक कैंसर पेशेंट महिला के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से 7 वार किए। डॉक्टर के सिर पेट सीने पर चोटें आई हैं। उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विग्नेश है वो अपनी मां के इलाज से नाखुश था। प्रयागराज में हंगामा प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी:पुलिस से झड़प प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे सेंसेक्स में 170 अंक से ज्यादा की गिरावट सेंसेक्स आज यानी 14 नवंबर को 170 अंक की तेजी के साथ 77520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की गिरावट है ये 23510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में तेजी है।