Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Nov-2024

खूंखार भेड़िए को महिलाओं ने उतारा था मौत के घाट सीएम ने दी शाबाशी अमरवाड़ा रेंज के खकराचौरई गांव में बीते शुक्रवार को फसल की रखवाली के दौरान भेड़िए के हमले का सामना करने वाली महिलाओं भुजलो बाई और दुर्गा बाई ने साहसिक तरीके से अपनी जान बचाई थी। और सियार को फावड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इसी को लेकर आज सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉल के जरिए भुजलो बाई का हालचाल लिया और उनके साहस की सराहना की। सीएम ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को दोनों महिलाओं के इलाज के निर्देश दिए और यदि जरूरत पड़ी तो पीड़िता को भोपाल एयरलिफ्ट करने का आश्वासन भी दिया। प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भुजलो बाई को एक लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी नही हो पाएगा विस्तार अधिकारियों ने किया निरीक्षण एयरपोर्ट अथॉरिटी की नागपुर की टीम ने इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी का बुधवार को निरीक्षण किया जिसमें टीम ने एयर स्ट्रिप के विस्तारीकरण संभावनाओं का आकलन किया गया। नागपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के AGM कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लगभग 300 मीटर चौड़ाई चाहिए। जबकि वर्तमान में यहां केवल 80 मीटर चौड़ाई है। हवाई पट्टी के आसपास 150 से अधिक भवन निर्माण होने के कारण विजिबिलिटी में भी समस्या है। जिससे विस्तार संभव नहीं है। इस स्थिति में इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर केवल 8 सीटर विमान ही लैंड कर सकते हैं। इसके बाद टीम ने खूनाझीर क्षेत्र में नई हवाई पट्टी के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। यह सर्वेक्षण केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत किया गया जिसमें नई हवाई पट्टी के विकास की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। पुलिस विभाग ने कंडम हो चुके वाहनों को किया नीलाम शहर के पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में बुधवार को एसपी मनीष खत्री की अध्यक्षता में पुलिस विभाग के शासकीय कंडम वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी में पुराने वाहनों के पार्ट्स खराब टायर और अन्य सामग्रियों को शामिल थे। जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य जिलों से आए व्यापारियों ने इस नीलामी में भाग लिया । नीलामी प्रक्रिया के दौरान एसपी मनीष खत्री के साथ एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह आरआई आशीष तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। नीलामी का उद्देश्य कंडम सामग्री का सही उपयोग करना और संसाधनों से राजस्व उत्पन्न करना था। नियम विरुद्ध संचालित हो रहे लैबों पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में नियम विरुद्ध संचालित लैबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल के सामने स्थित जीविका पैथोलॉजी लैब में साफ-सफाई की कमी बायोमेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन न होना और एक्सपाइरी किट व रेएजेंट्स फ्रिज में रखे जाने के कारण इन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने परासिया रोड स्थित सुशीला जैन मेमोरियल हॉस्पिटल में संचालित पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया। यहां लैब में बायोमेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन नहीं था और अप्रशिक्षित लैब तकनीशियनों द्वारा कार्य किए जा रहे थे जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया। महापौर ने खजरी पहुंचकर स्थानीय लोगों की सुनी समस्या शहर के वार्ड क्रमांक 03 खजरी में वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए महापौर विक्रम आहाके ने स्थानीय जोन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। महापौर ने शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों और सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक चर्चा भी की गई। इस मौके पर महापौर के साथ वार्ड पार्षद और सभापति राहुल बंटी उईके वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज शुक्ला लवकुश यादव नितिन मरकाम मुन्ना साहू अभिषेक राय मनोज फल्के माखन राय और संतोष साहू भी उपस्थित रहे। कर्मचारियों संगठन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में स्थाई कर्मी और दैनिक वेतनभोगी अंशकालीन मजदूर कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया और समस्याओं के तत्काल समाधान की अपील की। संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि कर्मचारियों को लंबे समय से विभिन्न मुद्दों पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें प्रमुखता से वेतन संबंधी और स्थायित्व की मांगें शामिल हैं। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का भव्य आयोजन श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इसी क्रम में स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा से बुधवार को नगर कीर्तन निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ गुरुद्वारा पहुंचा। गुरुद्वारा में 8:30 बजे अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी और रागी जत्था द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। 15 नवंबर को कीर्तन दीवान में लखनऊ से रागी जत्था सुखप्रीत सिंह और पवनदीप सिंह कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि यह पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और गुरुद्वारा को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।