जिला जेल में सजा काट रहे बंदी की इलाज दौरान मौत कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दांव-पेंच मंडई में उमड़ी लोगों की भीड़ ग्राम पंचायत सकरी की जनता मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित जिला जेल में दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे एक बंदी मंगलवार की शाम अचानक तबितय बिगडऩे पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मृतक बंदी रामेश्वर पिता भूरासिंह मेश्राम का शव बरामद कर पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये कोतवाली थाना को भेजी जाएंगी। शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में वैनगंगा नदी तट पर महाकाल मेला उत्सव समिति लोधी मोहल्ला गायखुरी के तत्वाधान में १३ नव बर को एकादशी के दूसरे दिन पहली बार मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोपहर १२.३० बजे से ईनामी कुश्ती का आयोजन किया गया है। जिसमेें जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आये पहलवानों द्वारा अपना दांव पेंच दिखाया गया। समिति द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिये रात्रि में देवी जागरण आयोजित किया गया। कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को नगद पुरस्कार का वितरण किया गया। बालाघाट जिले के बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी के ग्रामों में निवासरत ग्रामीण आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिखाई दे रहे है । जबकि पूर्व में भी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सड़क को लेकर मांग किया गया था तथा समाचार के माध्यम से भी शासन प्रशासन को जागृत किया गया था ग्राम पंचायत सकरी में दो गांव ऐसे है जहां बरसात के दिनों पहुंच मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो जाता है जिससे स्वास्थ्य सेवा स्कूली छात्र छात्राएं अपने पढ़ाई से वंचित हो जाते है इसके बावजूद भी शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को कोई सुध नहीं है जिस कारण सेमरटोला सकरी टोला के ग्रामीण जनों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है ।उसी प्रकार इन ग्रामों के ग्रामीणों को हमेशा पेयजल की समस्या बनी हुई है बालाघाट पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह द्वारा बालाघाट शहर मे बाहर से आकर किराएदार के रूप में रह रहे व्यक्तियों मेले मँडई के आयोजन के लिए डेरे के व्यक्तियों आदि के वैरीफिकेशन के लिए समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके परिपालन में एएसपी श्री विजय डाबर एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे के मार्गदर्शन में लगातार चेकिंग जारी है। बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रकाश वास्कले उनि अमित मिश्रा और राजस्व विभाग की और से अचल साहू तथा रोहित पटवारियों की शहर के लिए बनी टीम ने बाहर से आकर रह रहे किराएदारों की चेकिंग की। कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी आश्रम टोली गंगा मंदिर घाट वैनगंगा नदी में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की बीच नदी में पत्थर में फंसी देखी गई। जिसकी सूचना स्थानीयजनों द्वारा १०० डायल व थाना कोतवाली को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर देखा तो शव पानी के बीच में पत्थर में फंसा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम नाव लेकर मौके में पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के शव को पानी से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।