अंतर्राष्ट्रीय
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्य प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे । गौरतलब है कि बिरसा मुंडा एक आदिवासी क्रांतिकारी थे जिन्होंने बिहार झारखंड की भूमि से अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अंग्रेजों के खिलाफ बगावत करते हुए लड़ाई लड़ी थी । बिरसा मुंडा आदिवासी समाज से आते हैं और उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है । मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे आदिवासी क्रांतिकारी और भगवान बिरसा मुंडा को मध्य प्रदेश सरकार नमन करेगी । इतना ही नहीं उनकी जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में अनेक बड़े आयोजन किए जाएंगे ।