Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
14-Nov-2024

कार के बोनट में छुपाकर रखा था 40 किलो गांजा पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा ऑपरेशन प्रहार के तहत छिंदवाड़ा पुलिस को एक और बडी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने लाखों रु के गांजे के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम थूनिया भांड के पास दो चोपाहिया वाहन में बैठे कुछ लोग संदिग्ध अवस्था मे नजर आ रहे थे। तत्काल पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दो चोपाहिया वाहन के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब वाहन की तलाश की वह अचम्भित रह गई। आरोपियों ने बताया कि कार के बोनट में 44 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 8 लाख रु बताई जा रही है। शहर में बड़ी वारदात की तैयारी देसी पिस्टल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा पुलिस को अवैध हथियार के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी मनीष खत्री ने गुरुवार को प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के मोहन नगर में शराब दुकान के पीछे दबिश दी । जहां तीन युवक देशी पिस्टल और कारतूस रखे हुए थे। और उन्हें खरीदी बिक्री की बात कर रहे थे। तत्काल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया । इस दौरान आरोपियों के पास थे। दो देशी पिस्टल 3 बुलट 3 नग एंड्राइड मोबाइल जब्त किए है। जिसकी कुल मशरुका 77 हजार रु. बताई जा रही है। सभी आरोपियों के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। क्रेशर संचालक पर कलेक्टर ने ठोंका 1.13 करोड़ जुर्माना खनन माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमित कटरे क्रेशर संचालक द्वारा अवैध रूप से गिट्टी क्रशर का संचालन किया जा रहा था। इसी वर्ष 19 मार्च को खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी जिसके बाद 01 अप्रैल को जांच प्रतिवेदन बनाया गया था। जिसमें मोहखेड़ के देवर्धा से बडग़ोना जोशी मार्ग पर एक क्रेशर चालू मिला था जबकि इस क्रेशर क्षेत्र के नजदीक ही पूर्व से स्वीकृत उत्खनिपट्टा क्षेत्र है जो कि वर्तमान में बंद है इससे उत्खननकर्ता अमित कटरे द्वारा खनिज पत्थर का अवैध उत्खनन कर क्रेशर से गिट्टी निर्माण किया जा रहा था। इस मामले में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने अवैध उत्खननकर्ता अमित कटरे पर पर्यावरणीय क्षति करते हुए पाए जाने पर की 1करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। श्री बादल भोई नवनिर्मित संग्रहालय का कल पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दशहरा मैदान में वर्चुअल माध्यम से श्री बादल भोई राज आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस नवनिर्मित संग्रहालय का विस्तार कर इसे जनजाति स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों की भूमिका को प्रदर्शित किया गया है। पीएम मोदी ने विभिन्न प्रदेशों में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित संग्रहालयों के निर्माण की घोषणा की थी जिसके तहत छिंदवाड़ा स्थित इस संग्रहालय का निर्माण 40.69 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। जंगली सूअर का आतंक दो महिला पर किया हमला अमरवाड़ा वन विभाग रेंज के अंतर्गत ग्राम तेंदनी में जंगली सूअर का आतंक से ग्रामीण भयभीत है। गुरुवार सुबह घर के बाहर मक्का सूखा रही महिला सुमित्रा और अन्य एक पर सूअर ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। परिजनों और पड़ोसियों ने सूअर को वहां से भगाया और सुमित्रा को तुरंत अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इसी सूअर ने गांव के आधा दर्जन मवेशियों पर भी हमला किया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए है । देश के प्रथम पीएम नेहरू जयंती में कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ई.एल.सी में स्थित कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसजनों ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने देश के लिए नेहरू जी के योगदान और चुनौतियों को याद किया जिनमें देश को प्रगति पथ पर ले जाने के साथ-साथ शिक्षा चिकित्सा और रोजगार को हर वर्ग तक पहुंचाना शामिल था। उन्होंने सहिष्णुता और भाईचारे के साथ विविधताओं में एकता को बनाए रखा। वक्ताओं ने कहा कि नेहरू जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व की बुनियाद पर देश आज उन्नति के पथ पर अग्रसर है। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की बेटी ने किया नाम रोशन छिंदवाड़ा की बेटी खुशी विश्वकर्मा का चयन राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए होने पर जिले में हर्ष का माहौल है। जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के संरक्षक देवेंद्र वर्मा ने बताया कि खुशी ने बालाघाट में संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किलो भार वर्ग में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनके कोच सोनू दुबे के मार्गदर्शन में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। अब खुशी 18 से 20 नवंबर तक रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस अवसर पर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पहलवानों और शुभचिंतकों ने खुशी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं है। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली वर्ष आयोजन विद्या भूमि पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में बाल दिवस पर ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया थीम पर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी विवेक (बंटी) साहू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय की प्रशासिका डॉ. विजया यादव और प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान कला व अन्य विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा के साथ आनंद मेले में बच्चों और अभिभावकों ने खूब आनंद लिया।