Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Nov-2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एकता युनियन ने लंबित मांगों को लेकर उठाई आवाज गुरूनानक देव जी की जयंती को लेकर तैयारियां पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता युनियन द्वारा अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर १४ नव बर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन की अध्यक्ष अंजली बिसेन ने बताया कि पूरे प्रदेश में मिनी आंगनबाड़ी का आदेश शीघ्र निकाले जाने व कार्यकर्ता को ६२ साल की जगह ६५ वर्ष किये जाने एवं एनआरसी में सेम और मेम बच्चों के लिये परेशान किया जाता है इससे हमें मुक्त किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांगों का निराकरण किया जाए नहीं तो प्रांतीय आव्हान पर आंदोलन करने रणनीति तैयार की जाएगी। कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन १५ नव बर को गुरूनानक देव जी की जयंती ५५५ वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया जाएगा। गुरूनानक जयंती को गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शहर मु यालय में सिक्ख समाज द्वारा गुरूद्वारा में व सिंधी समाज द्वारा सरेखा स्थित बाबा धरमदास दरबार में गुरूनानक जयंती मनाई जाएंगी। गुरूनानक देव जी जयंती को लेकर ७ नव बर से ११ नव बर तक शहर के अलग-अलग क्षेत्र में सुबह ५ से ७ बजे तक प्रभात फेरी निकाली गई। १२ नव बर को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालदिवस पर्व का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ शंकरलाल बिसेन ;जनपद उपाध्यक्षद्ध के अध्यक्षता में बालदिवस एवं साइकिल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ विद्यालय के प्राचार्य ने बताया आज १४ नवंबर को बालदिवस पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें खेलकूद एभाषण प्रतियोगिता का आयोजन में प्रतिभागी में अव्वल आने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ए तथा इस अवसर में जनपद उपाध्यक्ष एजनपद सदस्यों की उपस्तिथि में सभी जन प्रतिनियों के हाथों छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण कराया गया । शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में वैनगंगा नदी तट पर महाकाल मेला उत्सव समिति लोधी मोहल्ला गायखुरी के तत्वाधान में १३ नव बर को मंडई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा रात्रि ९.३० बजे विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें नमामि यूजिकल ग्रुप डिंडौरी जबलपुर के कलाकारों द्वारा भगवान भोलेनाथ व राधा कृष्ण के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान एक से बढक़र एक मनमोहक झांकियां निकाली गई जो आर्कषक रही। कार्यक्रम का दर्शकों द्वारा पूरी रात भरपूर आनंद उठाया गया।