Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Nov-2024

राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग राजस्थान के देवली-उनियारा में उपचुनाव वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने को लेकर मचा बवाल तीसरे दिन भी जारी है। एक ओर समर्थक नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे है। वहीं प्रदेशभर के आरएएस अधिकारी राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर अड़े हुए है। दुश्मनों के लिए काल बनकर टूटेगी ये गाइडेड मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (पीएसक्यूआर) वैलिडेशन ट्रायल के हिस्से के रूप में गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली (पिनाका वेपन सिस्टम) के उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। उड़ान परीक्षण अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंज में तीन चरणों में किए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को बगोदर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि JMM-Congress की गठबंधन सरकार ने पूरे प्रदेश को लूटकर तबाह कर दिया है। लाल सलाम वालों को धक्का देकर बाहर करना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झारखंड में तीसरे दिन चुनावी रण में पहुंचे। उन्होंने 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन जयंती और झारखंड के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ ही कांग्रेस राजद और वामपंथी उनके निशाने पर रहे। Delhi में 5वीं तक के स्कूल बंद देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक विद्यालय (Primary Schools)अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। सभी प्राथमिक कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यह घोषणा की है। AAP के महेश खींची बने नए मेयर दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप प्रत्याशी महेश खींची (Mahesg Khichi)मेयर बन गए हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार किशन लाल (Kishan Lal) को तीन वोटों से हरा दिया। मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे। गंभीर श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा दिवाली के बाद से राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार है। शुक्रवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया। नागपुर में कन्हैया कुमार बोले- धर्म सब मिलकर बचाएंगे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के धर्मयुद्ध वाले बयान का जवाब दिया उन्होंने कहा कि जो नेता धर्म बचाने की बात कहे उससे पूछिए कि ऐसा तो नहीं होगा न कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी होगी और ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज में पढ़ने की जिम्मेदारी आपके बच्चों की होगी। 4 दिन में तीसरी बार उद्धव के सामान की चेकिंग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग (EC) की सख्ती जारी है। अफसरों ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गोवा के CM प्रमोद सावंत महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और उद्धव ठाकरे के सामानों की चेकिंग की। इस तरह चुनाव के बीच देश के 8 बड़े नेताओं की जांच हो चुकी है। गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते शेयर-बाजार आज बंद गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) फर्स्ट हाफ यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे।