Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
15-Nov-2024

कार में फंसे 7 लोगों को बचाया...CM ने की बात: राजगढ़ जिले के ब्यावरा में ब्रेक चिपकने से तेज रफ्तार कार चार बार पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी। हादसे के कारण कार के गेट लॉक हो गए। 7 लोग अंदर ही फंस गए। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने अपने हाथों से कार के कांच तोड़कर लोगों की जानें बचाईं। महाकाल ने भगवान विष्णु को सौंपा सृष्टि का भार उज्जैन में बैकुंठ चतुर्दशी की मध्य रात्रि भगवान महाकाल ने भगवान विष्णु को सृष्टि का भार सौंपा। चार महीने से यह दायित्व महाकाल खुद संभाल रहे थे। इसके बाद पालकी में विराजित भगवान महाकाल वापस मंदिर लौटे। इस दौरान गोपाल जी भी परछाई स्वरुप में उन्हें छोड़न भोलेनाथ के घर आए इंदौर के पार्थ ने केबीसी में अमिताभ को सुनाई कविता इंदौर के महावीर नगर में रहने वाले नौवीं कक्षा के छात्र पार्थ उपाध्याय गुरुवार को कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में नजर आए। पार्थ ने अमिताभ बच्चन के सामने रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का वर्णन सुनाया। इससे पहले उन्होंने अपने जूते भी उतार दिए। हवाओं के रुख से बढ़ी एमपी में सर्दी हवाओं के रुख ने मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है। पचमढ़ी में रात का टेम्प्रेचर 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जबकि भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में पारा लुढ़क गया है। भोपाल डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का केस भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। राजगढ़ जिले के पचोर थाने में महिला ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। इससे पहले बुधवार को ई-एफआईआर कराई गई थी। झुग्गियां 3 माह में हटने लगेंगी वल्लभ भवन से होगी शुरुआत भोपाल से झुग्गी बस्तियां अगले 3 माह में हटने लगेंगी। सबसे पहले वल्लभ भवन के आसपास की सभी 9 झुग्गियों को हटाया जाएगा। छह झुग्गी बस्तियों भीम नगर वल्लभ भवन ओम नगर अशोक सम्राट नगर दुर्गा नगर-1 और 2 में कुल 6534 मकान चिह्नित किए गए हैं। MP में 10 करोड़ के मादक पदार्थ सहित 56 अरेस्ट मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई। इस दौरान 56 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 11 वाहन सहित 700 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया। इस मुहिम के दौरान भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है इज्तिमा में पिछले साल 8 लाख लोग आए इस बार 14 लाख आएंगे इज्तिमा का आयोजन इस बार और विशाल होगा। बीते साल जहां इस आयोजन में करीब आठ लाख लोग शामिल हुए थे वहीं इस बार करीब 14 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए आयोजन स्थल का दायरा 350 से बढ़ाकर 500 एकड़ किया गया है MP में शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड मंदसौर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाला बड़ा रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर शामगढ़ में गुरुवार को फर्जी कॉल सेंटर पर रेड की। यहां से 4 लड़कों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। 16 साल के छात्र को 5 लोगों ने पीटा: शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बमरा गांव में 16 साल के एक छात्र द्वारा खर्चे के लिए की गई मजदूरी के पैसे मांगने पर पांच लोगों ने उसे पीट दिया। छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसके सिर में सात टांके आए हैं।