ब्यावर निवासी बारिस खान ने सात लोगों की जान बचाने का काम किया है दरअसल शिवपुरी से भोपाल आ रहे एक परिवार की कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । जो चार पलटी खाकर एक सूखी नदी में जा गिरी । तभी वहां से गुजर रहे ब्यावरा निवासी बारिस खान की नजर उन पर पड़ी । बारिस खान ने नदी में पड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकाला । इस दौरान उन्होंने कार के कांच तोड़कर किसी तरह से गेट को खोला और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल तक पहुंचाया । बारिस खान की इस बहादुरी और सजगता के चलते सात लोगों की जान बच गई । आपको बता दें कि बारिस खान पेशे से प्लंबर का काम करते हैं। जब इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को लगी तो उन्होंने बारिस खान की जागरूकता की तारीफ करते हुए उन्हें 1 लाख रुपए देने की घोषणा की । और राजगढ़ कलेक्टर को कहा कि इस तरह के सामाजिक और जागरूकता का काम करने वाले लोगों को 15 अगस्त पर सम्मानित करने का काम करना चाहिए ।