राज्य
वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोरली में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे हुआ जब अमरो टोला निवासी थान सिंह जो हथोड़ा माइंस में काम करता था अपने साथी प्रदीप और गिरीश के साथ मोटरसाइकिल से माइंस जा रहा था। इसी दौरान डोरली के पास जराह मोहगांव निवासी दो युवकों की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में थान सिंह और जराह मोहगांव के दोनों युवकों की मौत हो गई।