सिखों के धर्मगुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व देश और दुनिया में पूरी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । गुरु नानक देव जी का यह 555 वां प्रकाश पर्व था । उनके प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्य प्रदेश में गुरुद्वारों में विशेष साज सज्जा की गई । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के आनंद नगर गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए । गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दिन सिख समाज के साथ संपूर्ण मानव जाति के लिए विशेष होता है । इस दिन गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था । और उन्होंने संपूर्ण मानव जाति को एकता के सूत्र में रहने का संदेश दिया । उनके प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आनंद नगर गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया । जहां अमृतसर से आए रागी जत्थे ने संगत को निहाल किया और उन्होंने प्रवचन दिए । इसके बाद प्रसाद वितरण कर अटूट लंगर वरसा । गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं और बच्चे शामिल मौजूद रहे ।