Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
15-Nov-2024

मेरठ के दौराला से रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे बारातियों की स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड़ गए और कार लगभग सो मीटर पलटती हुई जा गिरी हादसा मंगलोर हाईवे पर गुड मंडी के पास हुआ हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए घायलो को हायर सेंटर रेफर किया गया है मंगलौर हाईवे पर गुड मंडी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई राजधानी देहरादून के विशेष प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी पर सरकार द्वारा गहन मंथन किया जा रहा है जिसके चलते उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन में स्मार्ट सिटी और उससे संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की इस दौरान निर्माण कार्य समय पर न होने को देखते हुए डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई जिसके चलते उन्होंने बताया कि ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य को छोड़कर स्मार्ट सिटी के बाकी काम लगभग पूरे हो चुके हैं महानगर में लंबे समय से बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे सेवा अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अनियमिताओं के चलते सीज कर दिया अस्पताल पर जुर्माना भी लगाया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी तथा पुलिस ने सेवा अस्पताल पर छापा मारा इस दौरान वहाँ अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के कागज पूरे नहीं कराये गये थे और बगैर रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी था कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर धर्मनगरी हरिद्वार हरकी पौड़ी पर सुबह तड़के से ही श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है माना जाता है कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से मनुष्य की सभी कष्ट दूर हो जाते हैं हरिद्वार हरकी पौड़ी पर ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है और श्रद्धालु माँ गंगा में स्नान कर रहे हैं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव के लिए सत्ता दल बीजेपी ने अपना पूरा ज़ोर लगाया हुआ है जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ विधानसभा के बावई और स्वांरी ग्वांस गांव में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की वहीं इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शैला रानी रावत के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्यपाल मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक व अन्य वरिष्ठ नेतागण व अधिकारी शामिल हुए थे लेकिन इस दौरान क्षेत्रीय विधायक को स्टेज पर उचित स्थान नहीं मिल सका जिससे नाराज होकर उन्होंने मुख्य सचिव को एक पत्र लिख डाला इस पत्र की एक कॉपी मुख्यमंत्री व एक विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजी गई है विधायक विनोद चमोली ने पत्र में विभागों द्वारा सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आचार-व्यवहार की नियमावली बनाने की बात लिखी साथ ही इन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि जब तक आचार-व्यवहार नियमावली तैयार नहीं हो जाती तब तक वह किसी सरकारी जो उनके क्षेत्र से संबंधित ना हो कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे