बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे पाकिस्तान वाले हम लोगों को काटेंगे। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश की नदियों सरोवरों और तीर्थ क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदापुरम में नर्मदा और तवा नदी के संगम पर बांद्राभान में शुक्रवार करीब तीन लाख लोगों ने पुण्य स्नान किया।यहां आज से शुरू हुए चार दिवसीय मेले में शामिल होने के लिए गुरुवार रात तक 50 हजार लोग आ गए थे। जिन्होंने सूरज निकलते ही घाट पर ही पूजा-पाठ की और दाल-बाटी चूरमा बनाकर मां नर्मदा को भोग लगाया। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी सनी द्विवेदी को शुक्रवार दोपहर 13000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सनी द्विवेदी ने पिपरिया गांव के रहने वाले जितेंद्र पटेल से उनकी जमीन की बही बनवाने के लिए 15000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जबलपुर दौरे के दौरान रक्षा संपदा के डायरेक्टर ने जब कैंट बोर्ड सदर के पास अवैध निर्माण देखे तो नाराज हो गए और उन्होंने अवैध तरीके से बने अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कैंट बोर्ड की कार्रवाई की जद में जनता दल यूनाइटेड का कार्यालय भी आ गया। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में रोजाना सुबह होने वाली भस्म आरती में प्रवेश अब हाईटेक तरीके से होगा। भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को कलाई पर RFID बैंड पहनना अनिवार्य होगा। महाकाल मंदिर समिति ने शुक्रवार से इस हाईटेक सुविधा की शुरुआत कर दी है। इससे महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगने के साथ ही ये भी पता चल सकेगा कि असल में कितने भक्तों को अनुमति दी गई है और कितने भक्तों ने प्रवेश किया है। रतलाम के जुलवानियापाड़ा में 2021 में हुई एक युवक की हत्या के मामले में आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने तीन आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसला द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिया है।