Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Nov-2024

गुडरू स्कूल स्टाफ के द्वारा ६५ बच्चो से रुपए लेने का मामला हर्षोल्लास से आस्थापूर्वक मनाई गई गुरूनानक देव जी की जयंती हार्टफुलनेस संस्था की अनूठी पहल 17 को ग्रीन रन का आयोजन परसवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाला चांगोटोला से ६ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गुडरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी के लगभग ६५ बच्चों से स्कूल स्टाफ के द्वारा डेढ़ सौ रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में जब बच्चों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ के द्वारा प्रत्येक बच्चे से डेढ़डेढ़ सौ रुपए लिया गया है परंतु यह नहीं बताया गया कि रुपए किस लिए लिया जा रहा है हालांकि इस संबंध में अपनी सफाई देते हुए औपचारिक रूप से वरिष्ठ अध्यापक एमके मेहरा द्वारा कहा गया कि बच्चों को शासन प्रशासन द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण होती है जो की बालाघाट से जाकर लाना होता है परंतु उन्हें परेशानी ना हो इस वजह से हमारे द्वारा स्कूल से ही उन्हें साइकिल दिया जाता है बालाघाट से सायकिल स्कूल तक लाने का खर्च भी निकालना होता है इसलिए बच्चों से डेढ़डेढ़ सौ रुपए लिया गया है कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन सिक्ख धर्म के प्रथम गुरू व संस्थापक श्री गुरूनानक देव जी की जयंती ५५५ वां प्रकाश पर्व सिक्ख समुदाय व सिंधी समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहर मु यालय स्थित गुरूद्वारा में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा सिंधी समाज द्वारा बाबा धरमदास दरबार में गुरूनानक देव जी की जयंती मनाई गई। गुरूद्वारा में सुबह से ही मत्था टेकने श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा। इस अवसर पर गुरूद्वारा में गुरू दे लंगर की सेवा की गई। जिसमें उपस्थितजनों ने साध संगत के साथ बैठकर लंगर दा स्वाद चखा। बालाघाट के हरित भविष्य को लेकर हार्टफुलनेस संस्था १७ नवंबर को अभिनव पहल करने जा रही है। जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए शहर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह ७ बजे से मुलना स्टेडियम से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक से हनुमान चौक होते हुए मुलना स्टेडियम में पहुंचेगी। जिसको लेकर १५ नवंबर को दोपहर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक सुरेश चौकसे और जोन समन्वयक सुमित टांक ने बताया कि १७ नवंबर को पर्यावरण संरक्षण को लेकर होने वाली हार्टफुलनेस रन में जितनी प्रतिभागी शामिल होंगे उतने पौधो को लगाने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी संस्था संभालेगी। जल जंगल जमीन की रक्षा करते हुये अपने सामाजिक बंधुओं के हितार्थ अपने जीवन का सर्वस्व न्यौछावर करने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती १५ नव बर को पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर मु यालय के जिला अस्पताल समीप बिरसा मुण्डा चौक पर बिरसा ब्रिगेड के द्वारा बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयघोष करते हुये स्मरण किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े सहित बिरसा बिग्रेड के पदाधिकारी व सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। बालाघाट जीवन मेें कुछ करने की ठान लिया जाये एंव शिद्वत के साथ मेहनत की जाए तो हर असंभव सा लगने वाला काम आसान हो जाता है ऐसा ही कुछ साहसिक कार्य ग्राम पेंडरई के युवा शिव मस्खरे ने अपने ग्राम में करके दिखाया है। १५ नवबंर को ग्राम में राममंदिर के निर्माण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे सरपंच श्रीमती ललिता नगपूरे जनप्रतिनिधियो के सहयोग से भूमि पूजन किया गया है। वर्तमान में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के तौर १५ नवबंर को राम मंदिर का भूमि पूजन ग्राम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे एंव सरपंच के हस्ते करवाया है। कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी आश्रम टोली गंगा मंदिर घाट वैनगंगा नदी में १३ की सुबह एक अज्ञात युवक की बीच नदी में पत्थर में फंसी मिली थी।। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने उक्त अज्ञात शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर अज्ञात मृतक के परिजनों के बारे में पतासाजी करने का प्रयास किया गया। लेकिन १५ नव बर तक भी परिजनों के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने नपा के सफाईकर्मियों की मदद से शव का कफन दफन कर दिया गया है