Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
16-Nov-2024

अनुपमा सीरियल के सेट पर लाइटमैन की मौत FWICE कर रही है जांच टीवी शो अनुपमा के सेट पर एक दुखद घटना घटी जब एक लाइटमैन की मौत हो गई। घटना शो के सेट पर काम के दौरान हुई लेकिन शो की प्रोडक्शन टीम ने मृतक की पहचान को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। इस घटना के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FWICE) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइटमैन के साथ काम करते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख गया है और FWICE ने सुरक्षा मानकों को लेकर भी सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। आदित्य चोपड़ा का खुलासा: DDLJ के निर्माण में लिए थे सभी फैसले कहा- गलतियां हुईं तो मेरी होंगी आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के निर्माण से जुड़ी अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म के दौरान उन्होंने खुद सभी फैसले लिए थे और कहा अगर कुछ गलत होता तो जिम्मेदारी मेरी होती। आदित्य ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी लेकिन उन्होंने अपने विज़न और विश्वास के साथ इसे बनाने का साहस दिखाया। DDLJ ने शाहरुख़ खान और काजोल की जोड़ी को नई पहचान दी और यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गई। थलपथी 69: दलपति 69 को उत्तरी अमेरिका में मिली बड़ी डील विजय की आखिरी फिल्म के लिए चरम पर उत्साह साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म दलपति 69 को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म विजय के राजनीति में प्रवेश से पहले उनकी आखिरी फिल्म होगी और इसी कारण इसकी खास अहमियत है। फिल्म की निर्माता टीम को अब उत्तरी अमेरिका के एक बड़े वितरक से बड़ी डील प्राप्त हुई है जिससे फिल्म की ग्लोबल रिलीज और भी ज्यादा चर्चाओं में है।दलपति 69 एक पॉलिटिकल थ्रिलर है जिसे निर्देशक एच विनोत ने बनाया है। फिल्म में विजय के अलावा एक बेहतरीन स्टारकास्ट भी है जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। दलपति 69 को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है क्योंकि यह विजय का करियर का आखिरी फिल्म हो सकती है इससे पहले कि वह राजनीति में कदम रखें। माधुरी ने साझा किया 90 के दशक का किस्सा माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 90 के दशक की अपनी फिल्मी यात्रा और श्रीदेवी के साथ रिश्ते पर कुछ अहम बातें साझा कीं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनके और श्रीदेवी के बीच राइवलरी की अफवाहों के बावजूद वे दोनों एक ही सेट पर होते हुए भी एक-दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं।माधुरी ने कहा श्रीदेवी और मैं एक ही सेट पर होते हुए भी एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करती थीं। इस बयान से यह साफ हो गया कि हालांकि दोनों के बीच कोई खुली दुश्मनी नहीं थी फिर भी एक तरह की दूरी थी वरिष्ठ फिल्म संपादक आर राजेंद्रन का निधन वरिष्ठ फिल्म संपादक आर राजेंद्रन का निधन हाल ही में मदुरई के एक अस्पताल में हुआ। वे भारतीय सिनेमा के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर थे और अपने करियर में उन्होंने करीब 250 से अधिक फिल्मों का संपादन किया। पनाह और बेदर्दी जैसी चर्चित फिल्मों के संपादन के लिए वे विशेष रूप से जाने जाते हैं।राजेंद्रन का फिल्म संपादन कला में गहरी पकड़ थी और उनकी संपादन शैली ने इन फिल्मों को विशेष रूप से प्रभावी और यादगार बना दिया। उनके योगदान को फिल्म इंडस्ट्री में सराहा गया और वे कई पीढ़ियों के संपादकों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने।