Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Nov-2024

धीरेन्द्र शास्त्री बोले-हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन-पाकिस्तान वाले हमको काटेंगे बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे अब जिलों से ब्लॉक तक कांग्रेस की होगी सर्जरी बुधनी और विजयपुर उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होने से ठीक पहले एमपी कांग्रेस दो दिनों तक मंथन करेगी। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 21 और 22 नवंबर को कांग्रेस की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति और प्रदेश स्तरीय समितियों की बैठकें होंगी। इन बैठकों में कां राजधानी भोपाल में सुबह-सुबह कोहरा भी छाने लगा है। मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल में ठंड का असर बढ़ेगा। यहां रात का टेम्परेचर 2 डिग्री तक लुढ़क सकता है। वहीं ग्वालियर भिंड और निवाड़ी में मध्यम कोहरा रहेगा। ऐसा मौसम 20 नवंबर तक बना रहेगा। भोपाल इंदौर-जबलपुर में भी सर्दी बढ़ेगी पेट में घुसा एयरगन का छर्रा नाबालिग की मौत: छतरपुर जिले में एक नाबालिग की एयर गन का छर्रा लगने से मौत हो गई। वह तालाब किनारे खेल रहा था। इसी दौरान वहां दो युवक एयरगन से बगुले पर निशाना लगा रहे थे। एयरगन का एक छर्रा नाबालिग के पेट में घुस गया। उसकी मौत हो गई। ग्वालियर में व्यापारी और उसके दोस्त को गोली मारी ग्वालियर में एक कपड़ा व्यापारी को कपड़े खरीदने आए बदमाशों ने गोली मार दी। एक गोली व्यापारी के हाथ में लगी है। वहीं व्यापारी का दोस्त भी घायल हुआ है। गोली उसके पेट में लगी है। घटनाक्रम के बाद व्यापारी और उसके दोस्त को अन्य दुकानदारों ने गंभीर हालत मे यूपी के मंत्री से एमपी में बदसलूकी मध्य प्रदेश में यूपी के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से बदसलूकी हुई है। बदमाशों ने मंत्री के सुरक्षाकर्मी (PSO) सर्वेश सिंह से मारपीट की। अंगूठा काट दिया। पिस्टल लूटकर फरार हो गए। गुजरात की तर्ज पर मप्र में भी नहरों पर सोलर पैनल मप्र में ओंकारेश्वर में 278 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर प्लांट के पहले फेज की शुरुआत हाल ही में हो चुकी है। प्रदेश में अगले कुछ सालों में 1400 मेगावाट ऊर्जा फ्लोटिंग सोलर प्लांट से उत्पादन की योजना है। जबलपुर में नर्मदा पंच-कोसी परिक्रमा का समापन जबलपुर में नर्मदा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल आयोजित होने वाली पंच-कोसी परिक्रमा यात्रा शनिवार सुबह समाप्त हुई। शुक्रवार सुबह भेड़ा-घाट से शुरू हुई पंच-कोसी यात्रा में लगभग 50 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।