अनुशासनहीनता के चलते पार्षद समेत भाजपा के 4 नेता 6 साल के लिए निष्कासित भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने भाजपा के पार्षदों समेत 4 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। नगर निगम चुनाव में अध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद भाजपा दफ्तर में चार पार्षदों ने अभद्रता की थी। इन चारों पार्षदों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें भाजपा नेता संतोष राय शिव मालवी और पार्षद किरण हरिओम सोनी और पूर्णिमा मालवी शामिल हैं। सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब 8 अक्टूबर को नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था ये प्रस्ताव गिर गया था। वही सूत्रों की माने तो जल्द एक से दो भाजपा नेता पार्षद नेताओं को भाजपा संगठन बाहर का रास्ता दिखा सकती है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उपचुनाव और महाराष्ट्र चुनाव दिया बड़ा बयान तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर उम्मीद जताई कि जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है और 24 नवंबर को परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि जनता समझदार है और फैसला उनके हाथ में है। साथ ही महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि सभी पार्टियां दावे करती हैं लेकिन अंतिम निर्णय जनता का होता है। एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर कमलनाथ ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्वे के दौरान जगह की कमी बताई है। इसके लिए अब वैकल्पिक स्थान तलाशा जाएगा। बता दे कि 18 नवंबर कमलनाथ के जन्मदिन पर विख्यात कवि कुमार विश्वास छिंदवाड़ा में अपनी प्रस्तुति देंगे। संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे पर जयपुर पहुंचे सांसद उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी संसदीय स्थाई समिति के अध्ययन दौरे पर समिति के सदस्य छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू जयपुर पहुंचे। कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान राज्य के जयपुर में आयोजित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि के साथ उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा विषय पर प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लिए उसके बाद सांसद उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वितरण संबंधी संसदीय स्थाई समिति के सदस्यों के साथ खाद गोदाम गोदामो के निरीक्षण करने पहुंचे यहां खाद्यानों की बर्बादी और नियंत्रण के उपाय विषय पर एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में भाग लिया। सांसद श्री साहू ने चर्चा में उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा एवं खाद्य सुरक्षा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार को लेकर अपनी बात रखी। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में पसरी गंदगी से मरीज हलाकान छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति दयनीय बनी हुई है। पूरे कैंपस में गंदगी और बदबू का अंबार है जिससे मरीज और उनके परिजन नाक पर कपड़ा रखने को मजबूर हैं। अस्पताल में सफाई के लिए शासन द्वारा लाखों का बजट उपलब्ध करवाया जाता है। लेक़िन उसके बावजूद भी ठेका कंपनी और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। डिलीवरी वार्ड में बदबू के कारण मरीजों को गंभीर परेशानी हो रही है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा समय समय पर जिला अस्पताल का निरीक्षण के बावजूद प्रबंधन द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है। सिविल सर्जन से इस बारे में पूछने पर वे उपलब्ध नहीं थे। घर-घर दस्तक अभियान : चलाया स्वच्छता अभियान शनिवार सुबह नगर निगम अमले द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 3 खजरी में घर-घर दस्तक अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता टीम ने रहवासियों को गीला सूखा घरेलू हानिकारक सैनिटरी और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के निपटान की समझाइश दी गई। साथ ही गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग पॉलीथिन का उपयोग रोकने स्वच्छता महुआ ऐप का प्रचार और हर तीन साल में सेप्टिक टैंक खाली करवाने की जानकारी रहवासियों को दी। उसके उपरांत इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 31 के इतवारी बाजार में स्वच्छ बाजार अभियान आयोजित किया गया। जो कि स्वच्छता मित्रों ने फव्वारा चौक से इतवारी बाजार तक सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य किया जिससे बाजार का वातावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे। भारत भारती विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन... भारत भारती विद्यालय में विज्ञान गणित और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य धारकर और संकुल प्राचार्य मनीषा मिश्रा मुख्य अतिथि थे। जबकि अंबिकाबप्रसाद तुलस्यान ने अध्यक्षता की। प्रदर्शनी में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया और वायरलेस पावर ट्रांसमिशन हाइड्रो पावर प्लांट ग्रीन हाउस सोलर पावर इरीगेशन जैसे कई अभिनव मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्राचार्य शोभा मिश्रा प्रशांत ठाकुर संचालिका श्रुति तुलस्यान और अन्य शिक्षकों ने छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 57 वा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 539 मरीजों का उपचार सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में 57 वा स्वास्थ्य शिविर चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांख में सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 610 मरीजो ने पंजीयन कराया जिसमें 539 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई। जांच में पाए गए 71 गंभीर मरीजों को रेफर किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश दुबेजिला भाजपा के उपाध्यक्ष बंटी पटेल चौरई विधानसभा प्रभारी लखन वर्माशैलेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।