डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस बसपा नेता अजाब शास्त्री के खिलाफ अशोभनीय बयानबाजी करने पर आक्रोश पुल टूटने से ग्रामीणोें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वा के पास मंडला रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में २२ वर्षीय युवक की जान चली गई। घटना शनिवार को उस समय हुई जब डंपर ने युवक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान नवीन मरकाम रूप में हुई है जानकारी के अनुसार डंपर ग्राम लामता निवासी आशीष जायसवाल का बताया जा रहा है। यह डंपर झिरिया ग्राम पंचायत में बन रही सड़क के लिए गिट्टी खाली कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मंडला रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर राजा लिल्हारे की गिर तार करने लगाई गुहार बालाघाट. बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई बालाघाट के नेता अजाब शास्त्री के खिलाफ भौरगढ़ निवासी जितेन्द्र उर्फ राजा लिल्हारे द्वारा फेसबुक व वाट्सअप के माध्यम से अशोभनीय बयानबाजी कर सोशल मिडिया में विडियो वायरल कर उनकी छबि धूमिल करने का कार्य किया गया है। जिससे बसपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुये शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जितेन्द्र लिल्हारे को शीघ्र गिर तार करने ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो जिले के सभी बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएंगा। इस दौरान बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता तहसील के अंतर्गत अतरी ग्रामपंचायत के दर्जनों ग्राम के स्कूली छात्र छात्राएं तथा ग्रामीण जनता को पुल टूटने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल वर्ष २००६ में बॉक्स कलवर्ड योजना के अंतर्गत आर ई एस विभाग के बनाया गया था जो कि वर्ष २०२२ में तेज बाढ़ आने से एक छोर से पूरी तरह टूट चुका है जिसके कारण पूरी तरह से आवागमन दो वर्षों से बंद है इस कारण स्कूली छात्र छात्राओं को ५ किलो मीटर घूमकर स्कूल जाना पड़ रहा अतरी पंचायत एवं कोचेवाड़ा पंचायत की जनता को बालाघाट परसवाड़ा नैनपुर जाने के लिए लामता होकर गुजरना पड़ रहा है । जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । माक्र्सवादी क युनिस्ट पार्टी का ११ वां जिला स मेलन शहर मु यालय स्थित बस स्टैण्ड सार्वजनिक धर्मशाला में १६ नव बर को आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के राज्य सचिव मंडल सदस्य राम नारायण कुररिया राज्य समिति सदस्य एटी पदनाभन अधिवक्ता वाय.आर बिसेन राजेश मड़ावी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान माकपा की जिला समिति का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्व स मति से संतोष मंडलवार को जिला सचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा जिला समिति सदस्य व स्थाई आमंत्रित सदस्य की भी घोषणा की गई। शुक्रवार को जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुंडा की १५० वी जयंती इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के द्वारा रेंज ऑफिस चौक उकवा मे जनजाति समाज के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को पुष्प हारो से सुसज्जित कर आदिवासी समुदाय के द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माला अर्पण कर पूजा अर्चना की गई । जनजाति समाज के द्वारा बताया गया कि जनजाति समाज के महानायक भगवान बिरसा मुंडा जिन्होंने अंग्रेजों के अत्याचार से आदिवासी समाज को बचाए रखने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध आदिवासी समाज को खड़ा किया जल जंगल जमीन पर जनजाति समाज का अधिकार बचाए रखने के लिए अंग्रेजों से लड़ाइयां लडी इसी तरह हमारी नई पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ी भी हमारे महानायक बिरसा मुंडा के दिखाएं रास्ते पर चले ऐसा हम प्रण करते हैं ।