कपाट बंद होने से पहले बदरी पुरी में तीर्थ यात्रियों का जमवाड़ा धरती पर साक्षात आठवें भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट कल रविवार को रात 9बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे इससे पहले बदरी पुरी पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों का धाम में जमवाड़ा लगा हुआ है मंदिर परिसर से लेकर तप्त कुण्ड ब्रह्म कपाल तीर्थ साकेत तिराहे से माणा मणि भद्र पुर तक जहां नजर डालो श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है एक तरफ बदरी विशाल जी के मंदिर परिसर को पुष्पों से सजाने की तैयारिया जोरों पर हैवहीं दूसरी ओर सिंह द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है तिलक रोड स्थित चंद्र मोहन सोनी के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा कीमती सामान और हजारों रुपए के फोटो फ्रेम जलकर राख हो गए। आग घर के मंदिर में जल रहे दिए की तेज लौ के फड़फड़ाने से लगी है मकान मालिक चंद्र मोहन सोनी ने बताया कि पूजा के बाद अचानक घर में आग लग गई। घर में रखा कीमती सामान और हजारों रुपए के फोटो फ्रेम जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि घाट रोड पर उनकी फोटो फ्रेम की दुकान है। राहत की बात यह है कि घर के किसी भी सदस्य को हानि नहीं हुई है। लालकुआं क्षेत्र में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरती दिखाई दे रही है। यहां लालकुआं नगर सहित वीआईपी गेट पर हाईवे के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक सड़क हादसों को बढ़ावा दे रहे हैं। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण यह ट्रक साक्षात यमदूत बनकर लोगों की जान ले लेते हैं। नेशनल हाईवे के दोनों ओर खड़े ट्रकों से टकराकर आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं अथवा चोटिल होकर कष्टदायक जीवन जीने को मजबूर हैं। बावजूद इसके उक्त घटनाओं को रोकने वाले परिवहन और पुलिस विभाग कोई ठोस कार्रवाई ना कर केवल खानापूर्ति कर चालानी कार्यवाई तक सीमित हैं। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बापू ग्राम सुमन विहार स्थित अर्जुन मलिक के घर को चोरों ने आधी रात खंगाल दिया। लाखों रुपए की ज्वेलरी और 70 हजार रूपए नकद चोरी कर फरार हो गए। घटना के वक्त पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शादी समारोह से वापस लौटने पर अर्जुन मलिक को घर में चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर चोरों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।