निर्माणाधीन फेक्ट्री की पांचवी मंजिल से गिरा मजदूर इलाज के दौरान मौत... कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में एक निर्माणा धीन फैक्ट्री में काम करने के दौरान 19 साल के एक युवक की सुरक्षा संसाधनों के अभाव के चलते नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। एसआई नारायण सिंह बघेल ने बताया की बलराम विश्वकर्मा नामक एक व्यक्ति फैक्ट्री बनवा रहा है। आज 5 वीं मंजिल में निर्माण के दौरान जामुनझिरी निवासी अमन ऊइ़के अचानक नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां पर सुरक्षा संसाधनों का अभाव था जिसके कारण यह घटना घटित हुई है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में रविवार को जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत की। कमलनाथ ने अपने संबोधन नई कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। कमलनाथ ने कहा कि उनका सपना है कि छिंदवाड़ा की पहचान पूरे देश में है। उन्होंने मुझे गर्व होता है जब छिंदवाड़ा के युवा आज देशभर में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके 50 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उनके ऊपर कोई दाग नहीं लगा है बता दे कि कमलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। 60 लीटर अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार अमरवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। एसपी मनीष खत्री निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। शनिवार रविवार की दरमियानी रात ग्राम सकरवाड़ा डेम के पास घेराबंदी कर आरोपी नीलेश उइके को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सफेद रंग की चार जरीकेन में 60 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई जिसकी कीमत 60 हजार रु. आंकी जा रही है । आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। आसमान छू रहे सब्जियों के दाम रसोई का बिगड़ा बजट... आम तौर ठंड का मौसम सब्जियों के दाम में गिरावट का माना जाता है। लेकिन इस बार सब्जियों में आलू-टमाटर 40 रुपए किलो से नीचे नहीं आ पा रहे हैं। वही फूलगोभी पत्ता गोभी बैगन शिमला मिर्च समेत अन्य सब्जियों के भाव भी 50-60 रुपए किलो बिक रहे हैं। किसानों ने बताया कि अक्टूबर में हुई बारिश के कारण सब्जियों की फसल कम हुई है। आधा नबम्बर बीत जाने के बाद भी अभी तक हरी मटर बाजार में नही आई है। कुछ आ रही है तो उसके भाव 100 रुपए किलो से नीचे नहीं बताए गए हैं। किसान दिसम्बर में सब्जियों के रेट कम होने की बात कह रहे हैं। मौसम में बदलाव : बढ़े सर्दीं खांसी व एलर्जी के मरीज मौसम में बदलाव के साथ जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सर्दीं खांसीबुखार एलर्जी से ग्रसित ज्यादातर मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन दो से ढाई सौ मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सामान्य दिनों में करीब डेढ़ सौ मरीजों का इलाज किया जाता था। नेटवर्क खराब रहने के कारण सोमवार को रजिस्ट्रेशन काफी धीमा होने से काउंटर के आगे मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है। बताया कि मौसम की बीमारियों से बचने के लिए पानी को गर्म कर पीना चाहिए। साफ-सफाई व खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा। निजी क्लीनिक व नसींग होम में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। श्री राम कथा व संत सम्मेलन का आयोजन ग्राम लिंगा में श्री काली रात धाम प्रबंधन कार्यकारिणी समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्तिक मास में श्री राम कथा संत सम्मेलन और मेले का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष देवराम ठाकरे ने बताया कि यह कार्यक्रम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम के संरक्षक बाबा पोटली और समिति के अन्य सदस्यगण आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। मेले में श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक प्रवचन भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन होगा। समिति ने श्रद्धालुओं से आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।