Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Nov-2024

कुन्दुल जंगल क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुआ फायर प्रचलित आबादी का सर्वे के लिए उड़ाए ड्रोन। ग्रामीणो ने लगाई साहब जल्द ही सडक़ बनवा दो की आवाज जिला के रूपझर थाना चौकी सोनगुड्डा क्षेत्रांतर्गत कुन्दुल जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी हॉकफोर्स एसओजी उकवा पर कुन्दुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में एसओजी उकवा के जवानो का आमना-सामना १२-१५ सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों से हुआ। नक्सलियों द्वारा पुलिस को देखकर फायरिंग करने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में हॉकफोर्स के आरक्षक शिवकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद जवान को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए गोंदिया रेफर किया गया। जहा वह उपचाररत है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये। लामता तहसील के अंतर्गत 10गांवों में 16व 17 नवंबर को छुटे प्रचलित आबादी के लिए लामता तहसीलदार कृष्णा नायक के उपस्थिति में हल्का पटवारियो ने ड्रोन फ्लाइट कराया गया जिससे प्रचलित आबादी में निवास रत व्यक्ति या परिवार को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा प्रदाय किया जा सके ।जिससे कब्जा धारी को भू अधिकार हक का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा सके तहसीलदार कृष्णा नायक ने बताया की ड्रोन फ्लाइट कराया गया है पात्र हितग्राहियों को शीघ्र ही भू अधिकार प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा । साहब जल्दी सडक़ बनवा दो ताकि हमलोग भी मुख्य धारा से जुड़ सके। दौरे के दौरान ये आवाज दक्षिण बैहर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चोरियाए पितकोना डाबरी चिलौरा सहित उस क्षेत्र के दर्जनों गांव से सुनने को मिलती है जिन में उस क्षेत्र में संचालित शासकीय स्कूलों छात्रावास और वन विभाग के कर्मचारियों से सदैव आवाजे आती रहती है यह भी कहा जाता की हम लोग शासन प्रशासन और नेताओं से कह कर थक गए हैंए अब मीडिया पर ही भरोसा है। दर असल यह प्रतिनिधि शनिवार को लांजी के घोटी से होकर चिल्लोरा से जब चौरिया से सात से आठ किलो मीटर घाट का हिस्सा समूचा हिस्सा बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है जहां चार पहिया वाहन चलाना तो दूर मोटर साइकिलका चलाना भीदुभर हो गया है। खतरनाक तरीके से जर्जर घाट के हिस्से पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व महाअभियान के तहत अभियान का शंखनाद कर दिया गया है। जिससे जिले के सभी पटवारी किस तरह से किसानों का कार्य अच्छे से कर सकते है। नक्शा बटांकन किस तरह से नियम संगत कर सकते है। इस विषय को लेकर रविवार को प्रांतीय पटवारी संघ जिला शाखा बालाघाट की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत की प्रमुख उपस्थिति में वार्ड नंबर ३३ गायखुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित हुई। जिसमें वरिष्ठ साथियों द्वारा किस तरह नक्शा बंटाकन करना है जिससे किसानों के बीच विवाद न हो और भविष्य के लिये अच्छा काम हो इस बारे में नये पटवारी साथियों को दिशा निर्देश दिया गया है। अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी (आलोक) बालाघाट ब्लाक संघ के द्वारा रविवार को पांचवा जिला स्तरीय प्रतिभा स मान कार्यक्रम वार्ड नंबर ३३ गायखुरी के वीरांगना अवन्ति बाई लोधी मंगल भवन मे १५ नव बर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के दसवीं व बारहवीं बोर्ड कक्षा के ८० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को शील्ड व वीरांगना अवंती बाई की फोटो फाइल फोल्डर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर स मानित किया गया। श्री विश्वकर्मा आदर्श लोहार विकास मंच जिला बालाघाट द्वारा पहली बार विश्वकर्मा समाज का युवक-युवती परिचय स मेलन का आयोजन १७ नव बर को शहर के कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के करीब ६१ युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस दौरान कुछ युवकों ने मंच पर खड़े होकर अपना परिचय दिया। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वानेकर ने बताया कि विश्वकर्मा समाज के बैनर तले पहली बार अंतर्राज्यीय स्तर पर विवाह योग्य युवक-युवती जो शादी के लिये इधर-उधर भटक रहे है उन्हें मंच प्रदान कर परिचय स मेलन कराया गया। हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी बालाघाट की ज़ानिब से इज्तेमाई शादी का इंतजाम किया गया।रविवार १७ नवंबर को अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस इज्तेमाई शादी में सोसायटी की जानिब से २५ मुस्लिम नवयुवक-युवती जोड़ों का निकाह इस्लामी रस्मो रिवाज के साथ तहत कराया गया।साथ ही निकाह कुबूल करने वाले तमाम मुस्लिम जोड़ों को सोसाइटी की ज़ानिब से उपहार स्वरूप घर-ग्रहस्थी की सामग्रियों का वितरण कर निकाह में मौजूद तमाम लोगों को लंगर ए मोहम्मदी तक्सीम किया गया।