Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Nov-2024

मणिपुर: NPP ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लिया मणिपुर में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) और बीजेपी का गठबंधन खत्म हो चुका है। एनपीपी ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे खत में एनपीपी की तरफ से कहा गया है कि बीरेन सिंह की सरकार मणिपुर में हिंसा रोकने में विफल रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री गहलोत ने AAP छोड़ी दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा जिसमें यमुना की सफाई के मुद्दे पर AAP की आलोचना की। गहलोत ने कहा कि पार्टी ने केंद्र से लड़ाई करने में बहुत वक्त बर्बाद किया। जनता से किए वादे पूरे नहीं किए केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया हाल ही में पिता बने हैं वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं। चोटिल होने के 2 दिन बाद राहुल ने वाका में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। शिंदे बोले- मैं CM की रेस में नहीं महाराष्ट्र में वोटिंग से 2 दिन पहले CM एकनाथ शिंदे ने कहा मैं CM पद की रेस में नहीं हैं लेकिन यह तय है कि CM महायुति का ही होगा। 15 नवंबर को महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी खुद को लेकर ऐसी ही बात कही थी। PM नरेंद्र मोदी को द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर सम्मान नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से नवाजा। मोदी ने कहा मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदर भाव से स्वीकार करता हूं। इसे 140 करोड़ भारतीयों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2 गुटों में झड़प पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार देर रात को 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में इंटरनेट पर बैन लगा दिया। साथ ही 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगे एक डिजिटल बोर्ड पर आपत्तिजनक मैसेज के कारण दो गुटों में झड़प हुई राहुल ने एक हैं तो सेफ हैं का पोस्टर दिखाया: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने मुंबई के धारावी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा सरकार की नीति की आलोचना की। उन्होंने एक तिजोरी से 2 पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में एक हैं तो सेफ हैं लिखा था। दूसरे पोस्टर में धारावी की तस्वीर लगाई थी। पाकिस्तानी डॉन भट्टी के बाद खोखर की मिथुन को धमकी भाजपा नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फिर से पाकिस्तान से धमकी मिली है। इस बार पाकिस्तान के सबसे बड़े माफिया डॉन फारुख खोखर ने एक्टर को धमकाया है। डॉन खोखर ने मिथुन से कहा कि तुम माफी मांग लो वर्ना मैं तुम्हारे पीछे पड़ा रहूंगा। CBI ने विशाखापत्तनम के डिविजनल रेलवे मैनेजर को गिरफ्तार किया सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के अधिकारियों ने शनिवार को विशाखापत्तनम के वाल्टेयर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मेनेजर (DRM) सौरभ प्रसाद को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। सौरभ कुमार पर मुंबई के एक ठेकेदार से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है। अमरावती में नवनीत राणा पर भीड़ का हमला महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा पर 16 नवंबर की रात करीब 10 बजे हमला हुआ। अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र के खल्लर गांव में भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए वोट मांगने पहुंची थीं।