Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
18-Nov-2024

१ दिलजीत दोसांझ ने दी सरकार को चुनौती: पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी के चलते चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था हालांकि उससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। अब दिलजीत ने अपने हालिया शो में नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी है कि अगर हर स्टेट में शराब बैन कर दी जाए तो वो कभी शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है। २ 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बनाये थे 407 करोड़ 2 साल पहले साल 2022 में एक छोटे बजट की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की और अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने के लिए तैयार है जो की सीक्वल नहीं प्रीक्वल है।इस फिल्म का नाम कांतारा है। फिल्म को बनाने में 16 करोड़ रुपये की लागत आई और फिल्म ने 407 करोड़ से भी ज्यादा की दुनिया भर में कमाई की। फिल्म को भारत के साथ ही विदेश में भी खूब सराहा गया। ३ पुष्पा ढाई अक्षर का नाम नहीं... ब्रांड है ब्रांड घायल शेर की वापसी से थरथराया विलेन पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर रविवार 17 नवंबर को पटना में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान रिलीज होने के बाद अब सोशल मीडिया पर छा गया है। पुष्पा 2 के धमाकेदार ट्रेलर में एक्शन रोमांस और ढेर सारे रोमांच को देख आप अल्लू अर्जुन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।पुष्पा 2: द रूल के निर्माताओं ने रविवार 17 नवंबर को बिहार के पटना में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर धमाका कर दिया है ४ तुने मेरे जाना फेम गजेन्द्र वर्मा क्यों है नाराज म्यूजिक इंडस्ट्रीसे गजेन्द्र वर्मा जो अपने गानों के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वह अपने नए गाने गुड वाइब्स ओनली को लेकर लोगों के बीच लाइमलाइट में हैं। इसी बीच उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के बार में कुछ खुलासे किए हैजब सिंगर से पूछा गया कि क्या ये सच है कि बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते हैं तो गजेन्द्र वर्मा ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए कहा हां ये सच है कई बार पैसे नहीं मिलते हैं और इसलिए ऑफर मिलने के बाद भी मैंने खुद पर ध्यान दिया और बहुत कम ऐसा होता की पैसे दिए जाते हैं ५ प्रधान मंत्री ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म की तारीफ की:साबरमती रिपोर्ट पर कहा- सच सामने आना अच्छी बात झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त रहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को पर रीट्वीट करके लिखा- यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है हालांकि तथ्य सामने आता ही है। फिल्म साबरमती रिपोर्ट 2 दिन पहले 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।