राज्य
दिल्ली 18 नवम्बर: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी (AAP) और अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी नेता बैजयंत पांडा भी मौजूद रहे। गहलोत ने कहा कि AAP में आत्मविश्वास की कमी और केंद्र सरकार से लगातार टकराव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके इस्तीफे के पीछे ED और CBI का दबाव नहीं था। AAP ने इस फैसले को बीजेपी का षड़यंत्र बताते हुए आरोप लगाया कि गहलोत पर ED और इनकम टैक्स के मामले चल रहे हैं। गहलोत की जगह अब रघुविन्दर शौकीन को दिल्ली कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।