Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Nov-2024

किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की शोरूम लॉन्चिंग किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी 10 नंबर मार्केट में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। यह किसना का मध्य प्रदेश में 7वां और भारत में 55वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। इस कार्यक्रम में हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही महापौर मालती रायराज्यमंत्री कृष्णा गौर और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहें ।शोरूम ओपनिंग पर किसना डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज पर 100% तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट की पेशकश कर रहा है। इसके साथ ही किसना के ‛अबकी बार आपके लिए’ शॉप एंड विन ए कार अभियान के तहत ग्राहकों को 100 से अधिक कार जीतने का मौका मिलेगा। ग्राहक 20 हजार या उससे अधिक की डायमंड प्लेटिनम या सोलिटेयर ज्वेलरी और 50 हजार या उससे अधिक की गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इस अभियान में भाग ले सकते हैं।