कमलनाथ को लेकर कुमार विश्वास ने कहीं बड़ी बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर डॉ कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान मंच से बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे कवि सम्मेलन करते हुए 36 साल हो गए हैं पहली बार किसी राजनेता के जन्मदिन में काव्य पाठ कर रहा हूं। कमलनाथ अभिभावक और बड़े भाई जैसे हैं। 18 महीने की कमलनाथ सरकार के समय मंत्रालय में कोई काम नहीं रुके। कुमार विश्वास ने यह भी बताया कि वह कमलनाथ के कॉलेज में काम करते थे। 2011 में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जब बड़ा आंदोलन करने की तैयारी थी वे इस्तीफा देने कमलनाथ के पास पहुंचे कि अब मैं कॉलेज में नहीं पढ़ाऊंगा.तो कमलनाथ ने उनसे कहा कि यदि तुम व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा दे रहे हो तो स्वीकार है लेकिन इस आत्मग्लानी में इस्तीफा दे रहे हो कि सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हो तो इस्तीफा स्वीकार नहीं है। आंदोलन करो और नौकरी भी.. बता दे की छिंदवाड़ा जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज जन्मदिन है इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश के जाने-माने कई कवि यहां पहुंचे हैं... अजय पांड़े बने छिंदवाड़ा के नये एसपी गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें छिंदवाड़ा मनीष खत्री का छिंदवाड़ा से सिंगरोली बतौर एसपी पद पर तबादला किया गया है उनकी जगह और सेनानी 23वी वाहिनी भोपाल के अजय पांडे को छिंदवाड़ा जिले की बागडोर सौंपी गई है। रेत का अवैध भंडारण करने पर 33 लाख का जुर्माना एक साल पहले चांद के रमपुरी टोला में 450 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण करने पर कलेक्टर न्यायालय ने भंड़ारणकर्ता को 33 लाख 75 हजार रूपए के जुर्माने से दंडित किया है। संकट मोचन हनुमान के चरणों में नाथ ने टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज अपने जन्मदिवस पर सहपरिवार सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने संकट मोचन के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद नकुलनाथ और कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मजदूर के परिजन पहुंचे कोतवाली बीते दिनों चंदनगांव क्षेत्र में एक मजदूर की पांचवे माले से गिरने से मौत हो गई थी इस मामले में मजदूर अमन उइके के परिजन और रिश्तेदार कोतवाली थाने पहुंचे जिन्होंने मजदूर की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। छात्राओं को बताए नशे के दुष्परिणाम एमएलबी स्कूल में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समाज सेवी संस्थाओं द्वारा नशे के दुष्परिणाम छात्राओं को बताए गए मास्टर्स ट्रेनर्स ने नशे के दुष्परिणाम बताने के साथ इससे समाज को किस तरह दूर रखा जा सकता है इसकी समझाइश दी। कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया पूर्व सीएम का जन्मदिन कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केक काटा और आतिशबाजी की। दिनभर शिकारपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा जबकि उनके जन्मदिन के अवसर पर शहरभर में विविध कार्यक्रम में हुए। वृद्धाश्रम में कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ ने केक काटा इसी प्रकार पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी तिलक मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर पूर्व सीएम का जन्मदिन मनाया। कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सभी विभाग प्रमुख अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के पेंडिंग प्रकरणों को जल्द निराकरण करने निर्देशित किया।