Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
19-Nov-2024

१ पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हमला: पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। संधू के शो में आए एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर संधू का गला पकड़ लिया था। हालांकि मौके पर मौजूद संधू के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने किसी तरह उक्त युवक को पकड़ स्टेज से नीचे उतारा। बाद में उसकी धुनाई की और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। बता दें कि गैरी संधू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। २ एडिन रोज की बिग बॉस 18 में एंट्री:विवियन के घमंड को बताया एंटरटेनिंग खुद को एग्रेसिव मानते हुए कहा- लगाम लगानी होगी बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ एडिन रोज हंगामा मचाने को तैयार हैं। बता दें एडिन एक मॉडल एक्ट्रेस और डांसर हैं जो दुबई में पली-बढ़ी और इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में एडिन ने विवियन डिसेना के ऐटिट्यूड अपने गुस्से की दिक्कत और घर में रिश्तों को लेकर अपनी राय शेयर की। ३ मंडे टेस्ट में दमदार कमाई के साथ पास हुई द साबरमती रिपोर्ट चौथे दिनभी जमकर किया कलेक्शन द साबरमती रिपोर्ट को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और .इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म 12वीं फेल जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था लेकिन इस फिल्म ने वर्किंग डे पर भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई राखी है रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि द साबरमती रिपोर्ट ने सोमवार को 1.25 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है. ४ Tiger Shroff Baaghi 4 announced: खून से सना हथियार सामने बिछी लाशें चौथी बार दिखेगा टाइगर श्रॉफ का बागी तेवर टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रह..उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाक... चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है.बॉलीवुड के मोस्ट फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपने बागी तेवर दिखाने के लिए तैयार है... ५ अयप्पा माला पहने ही कडप्पा दरगाह पहुंचे राम चरण पूरा किया एआर रहमान से किया वादा साउथ फिल्मों के हिट एक्टर राम चरण हर साल अयप्पा के प्रति अपनी भक्ति दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बार भी एक्टर ने ऐसा ही किया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कडप्पा दरगाह में भी दर्शन किए।अभिनेता राम चरण फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन में व्यस्त हैं और साथ ही अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग की तैयारी भी कर रहे हैं। 22 नवंबर 2024 से वह मैसूर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे फिल्म का संगीत दिग्गज एआर रहमान द्वारा तैयार किया जा रहा है। सोमवार को राम चरण ने एआर रहमान से किया वादा पूरा कर दिया। जी हां म्यूजिक कंपोजर ने उनसे कडप्पा दरगाह में दर्शन करने का आग्रह किया था और अब एक्टर ने कडप्पा दरगाह का दौरा किया।