धार्मिक स्थल को लेकर भिड़े दो समुदाय जमकर पत्थरबाजी पुलिस फोर्स तैनात बुरहानपुर में धार्मिक स्थल पर दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। चबूतरे पर दावे को लेकर दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई है। पथराव के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से की गई पत्थरबाजी में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाय पर पूर्व मंत्री का अजीबोगरीब बयान पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने गायों और गौ रक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण में आयोजित एकवर्षीय गौ कथा कार्यक्रम में पहुंचे हरदीप सिंह डंग ने कहा कि भारतीय नेताओं को केवल भाषण देने की बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। हंगामे के बीच युवक ने जड़ दिया लेडी टीआई को थप्पड़ टीकमगढ़ में एक युवक ने महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। महिला टाई चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची थीं। इस बीच उन्होंने अपना आपा खो दिया और एक युवक को थप्पड़ दिय। इसके बाद युवक ने भी पलटकर महिला टीआई को थप्पड़ लगा दिया। इसके बाद से टीकमगढ़ में बवाल मचा हुआ है। आधी रात युवती का बर्थडे मनाने पहुंचे युवक रहवासियों से विवाद के बाद हुई मारपीट इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में युवती के बर्थडे के दौरान देर रात तक पार्टी करने के मामले में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसमें एक पक्ष की ओर से हिंदूवादी थाने पहुंचे। यहां एफआईआर को लेकर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की है बहन की सगाई समारोह में युवती ने किया हर्ष फायर मुरैना के कैलारस कस्बे में बहन की सगाई समारोह के बाद एक के एक कई हर्ष फायर किए और इसका वीडियो भी शूट करवाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीएम की पहली विदेश यात्रा 24 से मप्र में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर से 6 दिन की यात्रा पर यूके जर्मनी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी। बुरे फंसे भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला शादी के एक दिन पहले FIR तक पहुंच गया। महिला पुलिस थाना बालाघाट में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र के खिलाफ रेप और SC/ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। य 5 साल में ढाई लाख पदों पर होगी सीधी भर्ती मध्यप्रदेश सरकार ने अगले पांच साल में एमपी में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती से सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। सरकार ने तय किया है कि इसके लिए हर साल सरकारी परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। ग्वालियर के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ ग्वालियर के शंकरपुर इलाके में सोमवार रात को तेंदुआ देखा गया है। रिहायशी इलाके में तेंदुआ के आने से दहशत का माहौल है। यह तेंदुआ हाल ही में बने नए क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में दिखाई दिया है। साथ जाने से मना किया तो मार दी गोलियां ग्वालियर में महिला और उसकी मां को उसके ही प्रेमी ने उस समय गोलियां मार दीं जब वे गहरी नींद में थीं। पास ही महिला के तीन बच्चे सो रहे थे। आरोपी मां-बेटी को मृत समझकर भाग गया लेकिन किस्मत से उसकी प्रेमिका की जान बच गई जबकि उसकी बुजुर्ग मां की मौत हो गई