Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Nov-2024

पूर्व गृहमंत्री पर पत्थर से हमला कांग्रेस बोली- प्रदेश में गुंडाराज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। अनजान लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके। कांग्रेस ने नेता बाला साहब थोराट ने कहा राज्य में कानून का राज है या गुंडों का? वहीं भाजपा ने कहा कि ये एक चुनावी स्टंट है। देशमुख ने अपने ही कार्यकर्ताओं से पथराव कराया है। लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को कैलिफोर्निया में अरेस्ट किया गया है। पिछले महीने मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। गिरफ्तारी किस मामले में हुई है इसकी जानकारी नहीं है। अनमोल ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। कैलाश गहलोत BJP में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद कैलाश गहलोत ने भाजपा जॉइन कर ली। गहलोत ने कहा लोग कह रहे हैं कि ED CBI के दबाव में मैंने ऐसा कर दिया लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने जीवन में कभी दबाव में कोई काम नहीं किया है गुजरात के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र की रैगिंग गुजरात में पाटन जिले के GMERS मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के MBBS छात्र की मौत हो गई। सीनियर्स ने उसकी रैगिंग ली थी। इस दौरान छात्र को 3 घंटे तक खड़ा रखा जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना 16 नवंबर की है। G20 समिट में मोदी-बाइडेन की मुलाकात PM मोदी ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में चल रही 19वीं G20 समिट में शामिल हुए। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया। मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस से भी मिले। PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी होती है। दिल्ली-NCR में 12वीं तक सभी क्लास ऑनलाइन: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ज्यादा दर्ज किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में स्कूल बंद करने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार को हिदायत दी कि हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे। राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट देश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ते जा रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश दिल्ली हरियाणा और बिहार में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है राजस्थान में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। सीकर के फतेहपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया झारखंड विधानसभा की 38 सीटों पर कल वोटिंग झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में कल 20 नवंबर को 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 1.23 करोड़ वोटर्स शामिल होंगे। सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की है। सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट उड़ाने की धमकी प्रयागराज रेलवे स्टेशन इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के वॉट्सऐप पर धमकी भरा वॉइस मैसेज आया । इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती राहुल-खड़गे ने श्रद्धांजलि दी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल और खड़गे के अलावा कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं ने भी दिल्ली में शक्ति स्थल पहुंचकर फूल चढ़ाए।