Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Nov-2024

जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय में फेस टाइगर रिजर्व से एक मृत बाघ के शावक का शव लाया गया। बताया जा रहा है कि बाग के शावक की मृत्यु पेज टाइगर रिजर्व के बफर जोन में हुई थी इसके बाद वहां के अधिकारियों द्वारा जबलपुर स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पशु चिकित्सालय से डॉक्टर शोभा जावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें स्पेस टाइगर रिजर्व से इस बात की जानकारी मिली कि 5 माह का एक शावक बफर जोन में मृत पाया गया है जिसकी विधिवत कार्यवाही करने के बाद उसके मृत शरीर को पशु चिकित्सालय जबलपुर को सौंप दिया गया है बरगी के सुकरी गांव में उर्वरक का अवैध भंडारण और किसानों को ज्यादा दाम पर डी ए पी बेचने पर चौकसे उर्वरक केंद्र को पुलिस ने सील किया।एस डी ओ कृषि ने की थी शिकायत।बड़ी मात्रा में डी ए पी की बोरिया जप्त की। युवक कांग्रेसियो ने गढ़ा और अधारताल में नकली दवाई कंपनी के विरुद्ध एसपी को सौपा ज्ञापनकार्रवाई की मांग जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में युवक कांग्रेसियो के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध रूप से गढ़ा और अधारताल में संचालित हो रही दवा कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने सोमवार की दोपहर 2 बजे एसपी को ज्ञापन सौपा।जहा युवक काँग्रेसियो ने बताया की गढ़ा और अधारताल में नकली दवा कंपनी संचालित हो रही है जिसमे गढ़ा में दिव्या इलक्टोहोम्योपैथी और अधारताल में विटा ईएच फार्मा है।जिन्हें स्वास्थ्य विभाग न आयुष विभाग से लाइसेंस प्राप्त है।जो लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।वही युवक काँग्रेसियो ने कार्रवाई की मांग की है। जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर कटंगी स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक ही शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। अस्पताल में आग लगते ही मरीज तुरंत ही बाहर निकल आए बताया जा रहा है कि जिस दौरान आग लगी थी उसे समय करीब 6 मरीज अस्पताल में भर्ती थे इस दौरान ओपीडी में भी ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत ही दमकल विभाग की एक टीम पहुंची जिन्होंने अस्पताल में लगी आग को बुझाया। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। जबलपुर में नशे में दूध एक युवक ने जमकर तांडव मचाया घटना 17 नवंबर की है जिसका की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है। युवक कौन है और आखिर क्यों वह क्षेत्र में पथराव कर रहा था इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी नहीं है। करीब 15 मिनट तक पथराव करने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदन महल थाना पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में दोस्त युवक को गिरफ्तार किया।