Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Nov-2024

मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशन वेतन वृद्धि मामले में बड़ा फैसला लिया है। जो कर्मचारी जून से दिसंबर के बीच सेवानिवृत्त होते थे उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिलता था। अब नए आदेश के अनुसार मई 2023 या दिसंबर 2023 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को जनवरी 2024 से इसका लाभ मिलेगा। 1 जुलाई और 1 जनवरी की वेतन वृद्धि के आधार पर पेंशनभोगी कर्मचारियों को इसका फायदा दिया जाएगा जिससे लंबे समय से जारी समस्या का समाधान होगा। उज्जैन जिले की तराना कृषि उपज मंडी में मंगलवार को सोयाबीन की खरीदी को लेकर किसानों ने हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि उन्हें समर्थन मूल्य 4898 रुपए से भी कम दाम मिल रहे थे। इस पर 100 से अधिक किसानों ने विरोध स्वरूप मंडी गेट को बंद कर दिया। उनका कहना था कि व्यापारियों द्वारा उचित मूल्य न मिलने तक वे विरोध जारी रखेंगे। मंडी में भाव नहीं मिलने से किसानों में गुस्सा था और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। इंदौर में श्वर्ल्ड टॉयलेट डेश् पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए श्सेल्फी विद शौचालयश् अभियान शुरू हुआ। मेयर पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने शारदा मठ स्थित सुलभ शौचालय से इसकी शुरुआत की। शौचालय के केयरटेकर और हेल्पर्स को सम्मानित किया गया। एक लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सुबह 11 बजे तक 30000 से अधिक सेल्फी ली जा चुकी थीं। यह अभियान स्वच्छता जागरूकता और इंदौर को वाटर प्लस एवं सेवन स्टार सर्टिफिकेट दिलाने की दिशा में एक कदम है। इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने शारजाह से लौटे एक यात्री पर गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने का मामला दर्ज किया। आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी नौकरी के लिए शारजाह गया था। चेकिंग के दौरान पासपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर उसे इंदौर वापस भेजा गया। एअरपोर्ट अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। टीआई राजेश साहू के अनुसार आरोपी के पास मिले दो पासपोर्ट की जांच की जा रही है। मामले की जानकारी सेंट्रल एजेंसी को दे दी गई है जो अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। जबलपुर की छठी बटालियन में सैनिक भर्ती के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़ाए आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। करीब 3 दिन पहले एसएएफ के अधिकारियों ने जांच के दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी गुलजार खान को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा था। गुलजार को रांझी थाना पुलिस के हवाले किया गया था। पूछताछ में गुलजार ने बताया कि उसके पास जो होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र था उसे सचिन तिवारी नाम के आरक्षक ने बनाकर दिया था।