Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Nov-2024

मजदूरों से भरा चौपाहिया वाहन खाई में पलटा 20 मजदूर घायल लावाघोगरी थाना के अंतर्गत बंजारी माता मंदिर प्रधानघोगरी पास मजदूरों को लेकर जा रहा वाहन मोड पर लगभग १00 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में २० लोग घायल हो गए। घायलों में दर्जन भर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा मंगलवार शाम ६:३० बताया जा रहा है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में वाहन चालक भी शामिल है। प्रभारी मंत्री बनने के बाद कल पहली बार छिंदवाड़ा आएंगे मंत्री राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग एवं प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा राकेश सिंह कल यानी 20 नवंबर को नर्मदापुरम से प्रस्थान कर शाम 6 बजेछिंदवाड़ा आयेंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे। उसके उपरांत 07 बजे सर्किट हाउस पहुचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह 21 नवंबर 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे।इसके बाद वह दोपहर 01 बजे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भैंसा से महनीघाट मार्ग कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण तथा प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन ग्राउंड में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सी.सी. एवं बी.टी. रोड का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2:30 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का किया अनावरण प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने तामिया में भगवान बिरसा मुंडा की पहली मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके भी उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों का स्थानीय निवासियों ने छिंद से बने मोर मुकुट और गोंडी नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने बिरसा मुंडा को आदिवासी समाज का महान सेनानी बताते हुए पीएम मोदी के जनजातीय गौरव दिवस की पहल की सराहना की। एवं पूर्व राज्यपाल ने बच्चों को बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति और गौरव को केंद्र में रखा गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। जनसुनवाई में सुनी 160 आवेदकों की समस्यायें प्रति सप्ताह मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई इस मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमे 160 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। जिसमे शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रो से आए जिसमे मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्ट्रेट शीलेन्द्र सिंह ने समस्त शिकायतों के निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया। आयुष्मान भारत योजना पर बैठक आयोजित आज मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कॉलेज के डीन अभय सिन्हा आयुष्मान मित्र और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भाग लिया। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभार्थियों को अधिकतम सुविधा देने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों ने योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। आयुष्मान मित्रों को योजना की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अधूरी सड़क निर्माण से ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन तमिया क्षेत्र के ग्राम बातरा से ग्राम जड़मादल के बीच 4 किलोमीटर की सड़क जिसे आरईएस विभाग ने पिछले वर्ष बनाना शुरू किया था लेकिन कुछ महीनों तक कार्य कर उस सड़क को अधूरी छोड़ दी गया है। ग्राम में बनी वह आधी अधुरी सड़क भी खराब हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्र में आवास निर्माण के लिए श्रमिकों को सामान सिर पर रखकर लाना-ले जाना पड़ रहा है। रात के वक्त खराब सड़क पर चलना मुश्किलों से भरा हुआ है। इसी को लेकर परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी ने पुर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि आज जिला कांग्रेस कमेटी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के योगदान और उनके नेतृत्व को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी की नीतियों और देश के विकास में उनकी भूमिका को ऐतिहासिक बताया। साथ ही इंदिरा गांधी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।