Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Nov-2024

पुलिस ने 13 महिलाओं को किया गिरफ्तार शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक मैदान में चल रही रामकथा सुनने पहुंच रही महिलाओं की चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही थी। पुलिस खुद सिविल ड्रेस में कथा सुनने पहुंची और संदेहियों का पीछा कर 40 किलोमीटर दूर से 13 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया अकाउंट से करोड़ों का लेन-देन6 साल बाद भी FIR नहीं इंदौर में एक युवक के नाम से खोले गए फर्जी बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेन-देन हो गया। मामले में 6 साल बीतने के बाद भी न तो कोई FIR की गई न ही कोई कार्रवाई हुई। इससे परेशान युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में कमिश्नर से मामले की जांच करने की मांग की है द साबरमती रिपोर्ट अभिनेता को सीएम मोहन ने किया वीडियो कॉल गुजरात के गोधरा की घटना पर निर्मित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आजकल सुर्खियों में है. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी सेे सीएम मोहन ने वीडियो कॉल किया और उन्हें फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए शुभकामानाएं दी. दो दिनी प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति का एजेंडा तय एमपी कांग्रेस की 21 और 22 नवंबर को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा तय हो गया है। कार्यसमिति में नए लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क मजबूत करने पर चर्चा होगी। अतिक्रमण विवाद में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल नजरबंद रीवा के मऊगंज में मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बवाल हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार शाम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच गए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली से गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच अंतर्राज्यीय मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों ही राज्यों की संयुक्त परियोजनाओं को लेकर गुजरात सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में फैसले लिए जाएंगे। प्रभारीमंत्री राकेश सिंह का प्रथम नगर-आगमन नर्मदा को प्रणाम: मप्र के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का मंगलवार को नर्मदापुरम में पहली बार नगर आगमन हुआ। ढोल बाजे और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री बनने के तीन माह बाद पहली बार राकेश सिंह नर्मदापुरम दौरे पर आए है। सीधी में हाईवा की टक्कर से 4 की मौत: सीधी में रॉन्ग साइड से आ रही हाईवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में आठ लोग सवार थे जिसमें मां-बेटी और एक साल की नातिन समेत चार लोगों की मौत हो गई। मां-बेटी और नातिन रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़िया के रहने वाले थे। पत्नी ने किया सुसाइड पति ने अपना गला रेता नर्मदापुरम में एक नवविवाहित दंपती ने सुसाइड का प्रयास किया। पत्नी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। वहीं पति ने चाकू से अपना गला रेत लिया। पिता जब घर पहुंचे तो बहू अचेत मिली। वहीं उनका बेटा तड़पता मिला। दंपती की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। टीकमगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ककरवाहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दो लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।