धोखाधड़ी के मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ प्रदेश अध्यक्ष सहित एक गिरफ्र फ् पिकअप वाहन पलटने से दर्जनों लोग हुए घायल पुलिस ने आमजनों के गुमे मोबाइल लौटाए शासकीय जमीन को लीज पर दिलाने के नाम से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में भाजपा नेता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव व श्याम मिलन चौरिया को कोतवाली पुलिस ने गिर तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि कोतवाली थाना में अंकित ने शिकायत दी कि आरोपी अजय यादव ने १ अगस्त २०२४ से १९ नव बर २०२४ तक करीब ६० हजार रूपये की धोखाधड़ी कर राशि हड़प कर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर मंगलवार को गिर तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दूसरे दिन बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया पुलिस थाना बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमादेही से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सत्तर साल के ऊपर वाले लोगों को पीकअप वाहन से जनपद पंचायत परसवाड़ा ले जाया जा रहा था इसी दौरान कुमादेही और सरेखा के बीच में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें बैठे लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैहर लाकर भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। घटना की खबर लगते ही जनपद अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान स्वास्थ्य केंद्र बैहर पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर डाक्टर से अच्छी इलाज करने की बात कही। वहीं एक बुजुर्ग महिला को जायदाद चोट लगने के कारणा जिला अस्पताल रेफर करवाया गया था लेकिन जानकारी अनुसार वह महिला रास्ते में ही दम तोड़ दी है। हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम करियादंड में एक युवक ने जादु टोना के शक में ६५ वर्षीय वृद्व की कुल्हाड़ी से १९ नवंबर को हत्या कर दी। हत्या की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी हट्टा एवं पुलिस टीम घटना स्थल मौके पर पहुची। इस संबध में प्रार्थी नेतलाल उइके निवासी ग्राम करियदण्ड ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक मूलचंद पंद्रे द्वारा जादूटोना करने के शक में हीरासिंह उइके की कुल्हाडी से हत्या कर दी गई है और भाग गया है। जिस पर हट्टा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। शव का पोस्टमार्टेम शासकीय अस्पताल मे कराया गया है तथा घटना स्थल को फोरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से जांच की गई। जांच उपरांत पुलिस टीम ने आरोपी मूलचंद पंद्रे को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगह में आमजनों के गुमे हुये मोबाईल की शिकायत नोडल थाना एवं साइबर सेल में फोन धारकों द्वारा किये जाने पर साइबर सेल की तत्परता से करीब १२७ मोबाइल कीमती करीब १७ लाख रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह द्वारा फोन धारकों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया। अपने गुमे हुये मोबाइल में संजोकर रखी हुई उनकी पुरानी यादें व आवश्यक दस्तावेज की प्रतिलिपि सहित अन्य जानकारी वाला मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी। लामता तहसील के अंतर्गत सकरी पंचायत में सरकारी भूमि खसरा नंबर ९८/४ में लगभग २ एकड़ भूमि पर उगली निवासी उर्मिला पति शंकरलाल द्वारा जे सी बी मशीन से खुदाई कराकर दर्जनों सागौन के पेड़ों की खुदाई कराया गया है ए ग्रामीणों की सूचना पर हल्का पटवारी एग्राम रक्षक एवं वन विभाग के वन रक्षक सयुक्त टीम बनाकर स्थल निरीक्षण करते हुए सागौन पेड़ो की बिना अनुमति ओर शासकीय भूमि में अवैध खुदाई करके सागौन पेड़ो की खुदाई किया जाना पाया गया है जिसपर हल्का पटवारी अरुणेश चौबे के द्वारा स्थल पंचनामा बनाकर सागौन के 9 पेड़ों को सकरी पंचायत के उपसरपंच योगेश हनवते को सुपुर्द किया गया है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरेगांव में बच्चों को साइकिल वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र के पुष्प माला चढक़र किया गया जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत चरेगांव श्रीमती मीनापुरुषोत्तम बिसेन के हस्ते 60 साइकिल का वितरण किया गया जहां हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पूरनलाल बिसेन एवं साइकिल प्रभारी आरती शर्मा के द्वारा बताया गया कि बच्चों को शासन के द्वारा 60 साइकिल आई है जो वितरण करना है जहां उपस्थित पालक संघ के अध्यक्ष एवं स्कूल छात्र.छात्राओं के माता.पिता की उपस्थिति रही तथा समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका की उपस्थिति रही