Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
20-Nov-2024

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने केदारनाथ में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा केदारनाथ उपचुनाव जीतने जा रही है क्योंकि वहां की जनता जानती है कि प्रदेश के मुखिया धामी ने वहां की जनता एवं केदारनाथ के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जबकि कांग्रेस लगातार झूठ फरेब का सहारा लेकर चुनाव को जीतना चाहती है कमलेश रमन ने कहा कि आज कांग्रेस नेता गंगा मैया की झूठी कसम खाकर अपने आप को पाक और पवित्र साबित करने में लगे हुए हैं लेकिन केदारनाथ की देवतुल्य जनता केदारनाथ में भाजपा को विजय बना कर कांग्रेस को करारा जवाब देगी। केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान भारी मात्रा में शराब और नकदी के अवैध प्रलोभन की रोकथाम पर निर्वाचन विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की गई है। इस बात पर उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद में तैनात पुलिस की टीम द्वारा अभी तक कुल 630 लीटर और आबकारी विभाग द्वारा 180 लीटर शराब ज़ब्त की गई है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर हिंदू मंत्रों के अंकित के जाने पर खुशी जाहिर करी। साथी सरकार का भी उन्होंने धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में बौद्ध धर्म के मंत्र वहां पर अंकित किए गए थे लेकिन अब वहां पर हिंदू धर्म के श्लोक अंकित किए गए हैं जो बेहद ही हर्ष का विषय है उनका कहना है कि हालांकि बौद्ध धर्म से उनका कोई द्वेष नहीं है लेकिन देवभूमि में यह किया जाना उचित ही है। देश में दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे है। पांच राज्यों की 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए मतदातान जारी है इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य की केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो विकास कार्य केदारनाथ में किए गए है उनको गति देने में अपना सहयोग करें इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें केदारनाथ विधानसभा में सुबह 8 बजे से उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है और सुबह 9 बजे तक 4.3 प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं इस दौरान रुद्रप्रयाग के डी.एम और जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चमेली पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और मतदान की प्रक्रियाओं के साथ सभी सुविधाओं का जायज़ा लिया।