Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Nov-2024

शहर में रखा तेंदुए ने कदम सड़क पर आया नजर इधर बाघ ने बैल पर किया हमला... छिंदवाड़ा के घने जंगलों में बसे वन्यप्राणियों ने एक बार फिर शहरी और ग्रामीणों क्षेत्र में अपनी दस्तक दे दी है। जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। ऐसा ही एक मामला बुधवार शाम शहर के पोआमा में स्थित वाणिज्य अनुसंधान केंद्र से सामने आया है। जहां पर अनुसंधान केंद्र के सामने सड़क पर तेंदुआ बैठा हुआ नजर आया है । तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वही दूसरा मामला बुधवार चौरई रेंज के ग्राम सागर से सामने आया है। जहां आज दोपहर के वक्त खेत मे बंधे बैल पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हालाकि ग्रामीणों और पशु मालिक की आवाज सुनकर बाघ वापिस लौट गया। दोनो ही मामले में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गश्त शुरू कर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। छिंदवाड़ा पहुंचें प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जगह जगह हुआ स्वागत मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह रात करीब 8 बजे छिंदवाड़ा पहुंचें। यहां जगह- जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनके साथ सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव साथ मे मौजूद थे। ढोल- बाजो और फूलोंमालाओं से हुए स्वागत से प्रभारी मंत्री अभिभूत दिखाई दिए। वे रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में करेंगे और गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। छिंदवाड़ा का प्रभार मिलने के बाद वे पहली बार यहां आए हैं। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में छिंदवाड़ा जिला ए ग्रेड में पुलिस व नगर निगम प्रदेश में अव्वल मध्यप्रदेश में अक्टूबर माह की सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण ग्रेडिंग में छिंदवाड़ा जिला ए ग्रेड में शामिल हुआ। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की सख्त मॉनिटरिंग के चलते जिले ने यह उपलब्धि हासिल की छिंदवाड़ा पुलिस ने 94.82% वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं नगर निगम छिंदवाड़ा ने 99.53% स्कोर कर प्रदेश के सभी नगर निगमों में शीर्ष स्थान हासिल किया। जिला पंचायत ने 86.28% स्कोर के साथ ए ग्रेड में 15वां स्थान पाया। बता दे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन सम्बंध में नियमित समीक्षा की जाती है। सड़क हादसें में घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे सांसद छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए मरीज़ो से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल चाल जाना और डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। बता दे कि मंगलवार शाम को लावाघोघरी क्षेत्र के ग्राम प्रधानघोगरी में ब्रेक फेल हो जाने के कारण चोपाहिया वाहन खाई में पलट गया था। जिसमे 20 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए थे । जिसमे एक बुजुर्ग महिला की हादसे में मौत हो गई थी। निरीक्षण के दौरान सांसद श्री ने तत्काल घायलों को 10 हजार और मृतक के परिजनों को 20 हजार रु.का चेक देकर आर्थिक मदद की है। छिंदवाड़ा के नवागत एसपी ने सम्भाला पदभार बोले अपराध पर अंकुश पहली प्राथमिकता छिंदवाड़ा के नए एसपी अजय पांडे ने बुधवार को छिंदवाड़ा एसपी कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने एसपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से परिचय लिया पदभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक ने जिले में सभी अपराधों पर नकेल कसने शातिर अपराधियों की धर पकड़ करने सहित बेहतर पुलिसिंग देने की बात कही। उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुलाकात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता छिंदवाड़ा को अपराध मुक्त बनाना है। खासकर साइबर अपराधो पर नकेल कसने और नई टेक्नोलॉजी के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाना प्रमुख प्राथमिकता होगी। वही शाम के समय नए एसपी अजय पाण्डे ने शहर के प्रसिद्ध केसरी नंदन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चन कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। श्री शिर्डी साईं बाबा रजत महोत्सव: भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार विवेकानंद कॉलोनी में स्थित श्री साई मन्दिर समिति द्वारा श्री शिर्डी साईं बाबा के रजत महोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन 20 नवंबर 1999 को हुई प्राण प्रतिष्ठा की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य प्रवीणनाथ पांसे के आख्यान से किया। रजत महोत्सव में शोभायात्रा साईं भजन संध्या नाट्य चित्रकला साईं कथा कवि सम्मेलन स्वास्थ्य शिविर एवं सर्वधर्म समभाव जैसे आयोजन होंगे। इसी के साथ महिलाओं के विशेष कार्यक्रमों हेतु मातृशक्ति की अलग बैठक की जाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में धार्मिक सामाजिक और साहित्यिक संगठनों ने भाग लिया। रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एबीवीपी द्वारा संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) परासिया नगर इकाई द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में मॉडल स्कूल खिरसाडोह में संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिया मर्सकोले द्वितीय स्थान निर्मल कुमरे एवं तृतीय स्थान आयुषी साहू ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एबीवीपी परासिया नगर अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार नाग एवं कार्यक्रम प्रभारी आशीष चंद्रवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रभक्ति एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप: सिम्स और सर्कुलर बॉयज क्लब की धमाकेदार जीत डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले राउंड में सिम्स क्लब ने डॉक्टर्स इलेवन को 7 विकेट से हराया। डॉक्टर्स ने 121 रन बनाए जिसमें मनीष वर्मा ने 63 रन बनाए। सिम्स के आकाश सैनी (42 रन) और अभिषेक पाल (नाबाद 29 रन) के दम पर टीम ने लक्ष्य 12.2 ओवर में हासिल कर लिया वही दिन के दूसरे मैच में सर्कुलर बॉयज क्लब ने स्पार्टा वारियर्स को 119 रनों से हराया। सर्कुलर बॉयज ने 212 रन बनाए जिसमें श्रीमंत पाटणकर (52) और शांतनु राजपूत (51) चमके। स्पार्टा केवल 93 रन बना सकी। पाटणकर ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमें अगले दौर में पहुंच गईं।