Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Nov-2024

शहडोल में पुलिस आरक्षक के साथ लूट अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में अनूपपुर जिले की बॉर्डर पर एक पुलिस आरक्षक के साथ लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर यातायात विभाग में पदस्थ है। घायल आरक्षक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर में कार हादसे का CCTV आया सामने इंदौर के विजय नगर में बुधवार को सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई थी। गुरुवार को इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें डॉक्टर की कार आगे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारती नजर आ रही है। हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के साथ देखी फिल्म मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बुधवार को कैबिनेट के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग भोपाल में हो रही है। गुजरात के गोधरा में वर्ष 2002 में हुई घटना का सच सामने आया है। बुधनी विधानसभा का पहले आएगा रिजल्ट: श्योपुर जिले की विजयपुर एवं सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में हुई वोटिंग के बाद मतगणना की तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पूरी करा ली हैं। राउंडवार गणना के आधार पर पहले बुधनी और फिर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा। अप्रैल तक मंजूरी तो सिंहस्थ में दौड़ेगी इंदौर-उज्जैन मेट्रो यदि सब ठीक रहा और अगले साल मार्च-अप्रैल तक मंजूरी मिल गई तो सिंहस्थ (2028) से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जा रही है। मेट्रो अफसरों की माने तो दिसंबर तक रिपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगी। कांग्रेस के 6 माह के एक्शन प्लान पर आज चर्चा मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। इसमें अगले 6 महीने के एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। कल यानी शुक्रवार को सचिव महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में आग शिवपुरी लिंक रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल बस में बुधवार को दोपहर के समय इंजन में आग लग गई। स्कूल बस में उस समय 8 से 10 बच्चे सवार थे। जिन्हें स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर में बस घर छोड़ने के लिए जा रही थी। बिल्डिंग परमिशन 24 व पूर्णता प्रमाण पत्र 7 दिन में देना होगा नगरीय विकास एवं आवास विभाग की बिल्डिंग परमिशन से जुड़ी सेवाएं अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल हो गई हैं। राज्य शासन ने इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब किसी भी तरह की बिल्डिंग परमिशन 24 दिन में देनी होगी। थाने में कॉन्स्टेबल की गोद भराई रतलाम के डीडी नगर थाने का नजारा बुधवार को बदला हुआ था। परिसर में बना हॉल गुब्बारों से सजा था। ऐसा लग रहा था जैसे किसी के घर में कोई शगुन कार्यक्रम हो। साड़ी पहने एक महिला के पैरों पर कुछ महिला सिपाही आलता लगाती दिखीं। मुरैना में 3 और फर्जी परीक्षार्थी पकड़े पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के अंतिम दिन चयन समिति ने तीन और फर्जी परीक्षार्थियों को बटालियन परिसर से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपियों से उनके पूरे रैकेट के बारे में जानकारी ले रही है।