Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Nov-2024

सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिल्ली में बुधवार को भी हवा जहरीली थी। लगातार 5वें दिन AQI 400 के पार दर्ज किया गया। प्रदूषण के कारण छाई धुंध से पालम समेत कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई। इस कारण 79 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी और 6 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं। शराब नीति केस- दिल्ली HC में केजरीवाल पर आज सुनवाई शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल ने बुधवार (20 नवंबर) को ट्रॉयल कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका लगाई थी। NIA ने जम्मू में 8 जगह छापा मारा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ से जुड़े एक मामले में गुरुवार को जम्मू संभाग में आठ स्थानों पर छापा मारा। पुलिस और CRPF की मदद से अधिकारी रियासी डोडा उधमपुर रामबन और किश्तवाड़ जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। मणिपुर CM बोले- ताजा हिंसा के लिए चिदंबरम जिम्मेदार मणिपुर में फिर से हिंसा का दौर शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में फिर से हिंसा पी चिदंबरम की नीतियों के कारण शुरू हुई है। बीरेन सिंह ने चिदंबरम की एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कहा- मणिपुर में ताजा हिंसा म्यांमार से आए अवैध अप्रवासियों के कारण हो रही है। PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर कैरेबियाई देश गुयाना में हैं। गुयाना के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। गुयाना में PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा। MP-राजस्थान समेत 8 राज्यों में घना कोहरा MP-राजस्थान समेत 8 राज्यों के कई जिलों में घने कोहरा छाया रहा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में दिखा। कानपुर में विजिबिलिटी घटकर जीरो और लखनऊ में 50 मीटर रह गई। बिहार के पूर्णिया पंजाब के बठिंडा हरियाणा के सिरसा और MP के ग्वालियर में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई जयपुर-देहरादून फ्लाइट का इंजन 18 हजार फीट ऊंचाई पर फेल जयपुर से देहरादून जा रही इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन फेल हो गया। इस दौरान विमान 18 हजार फीट की ऊंचाई पर था। इसमें 70 पैसेंजर सवार थे। खराब इंजन के साथ प्लेन हवा में करीब 30 मिनट रहा। इसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में 11 एग्जिट पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 4 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने की बात कही गई है। एक में हंग एसेंबली है। झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत झारखंड में 8 एग्जिट पोल आए। इनमें से 4 में भाजपा गठबंधन जबकि 2 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 2 एग्जिट पोल्स ने हंग असेंबली के आसार जताए हैं।