Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
21-Nov-2024

पुलिसिंग ऐसी हो कि अपराधी डरे: प्रभारी मंत्री लोक निर्माण विभाग और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार कलेक्टर सभाकक्ष में तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमे उन्होंने प्रशासन द्वारा किये गए नवाचार वॉश ऑन व्हील्स की जानकारी प्रभारी मंत्री से सांझा की गई। जिसमें प्रभारी मंत्री ने इस नवाचार की सराहना की । और इसके साथ प्रभारी मंत्री ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाया जाए। एवं विकास के सभी कार्य समय और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। इसमें कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी। साथ ही जिले कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों में डर रहे और अपराध नियंत्रित रहें। प्रभारी मंत्री ने 17.31 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण लोक निर्माण विभाग एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार देर रात छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दूसरे दिन जिले के तमाम कार्यो के लिए 17.31 करोड़ रु के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिमसे उन्होंने शहर में स्थित अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन हर्रई विकासखंड के ग्राम भैंसा से मोहनीघाट मार्ग 6.40 किमी का निर्माण कार्य नगर निगम शहरी क्षेत्र की सीसी एवं बीटी रोड नवीनीकरण सहित अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष सहित तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजदू रहे। प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण... दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने शहर के निर्माणाधीन सिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को इसे तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित भाजपा के तमाम नेतागण मौजूद रहे। डीआरएम ने जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण नागपुर डिवीजन के डीआरएम मनीष अग्रवाल ने गुरुवार को जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान नगर पालिका अपील समिति के सदस्य संजय जैन और पार्षद अमित यादव ने क्षेत्र की रेलवे समस्याओं पर चर्चा की। डीआरएम ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। देशभर में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। यातायात और कानून व्यवस्था सुधारने पुलिस बल ने सम्भाली कमान एसपी अजय पांडे के निर्देश पर आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम से शहर की यातायात और बाजार व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए पुलिस बल रवाना हुआ। खुले में अवैध शराब सेवन पर रोक लगाने और बाजार व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु शहर के सभी थाना प्रभारियों को सीएसपी के नेतृत्व में तैनात किया गया। अभियान का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। पुलिस की यह कार्रवाई शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महापौर ने शहर विकास के लिए रखी मांगें ऑडिटोरियम निर्माण की रखी बात छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के दौरे के दौरान शहर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। महापौर ने जेल बगीचा स्थित 5 एकड़ भूमि को पीएसपी से व्यावसायिक मद में परिवर्तित करने और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की भूमि नगर निगम को सौंपने की मांग की। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की थी। चर्चा के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित रहे। डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप: पहले राउंड में जीवीआईटी और विद्या भूमि क्लब विजयी डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले राउंड में जीवीआईटी वॉरियर्स क्लब ने ड्रीम इलेवन क्लब को 21 रनों से हराया। जीवीआईटी ने 17.4 ओवर में 114 रन बनाए जिसमें उज्ज्वल सिंह ने 41 और बबलू विश्वकर्मा ने 26 रन जोड़े। ड्रीम इलेवन की टीम 17.2 ओवर में 93 रनों पर सिमट गई। जीवीआईटी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया दूसरे मैच में विद्या भूमि क्लब ने डीके इलेवन को 82 रनों से हराया। विद्या भूमि ने 20 ओवर में 205 रन बनाए जिसमें पुष्कर विश्वकर्मा और सेजल भादे ने अर्धशतक जड़े। डीके इलेवन 123 रन ही बना सकी। दोनों टीमों ने अगले दौर में जगह बना ली। काली रात धाम मेले में उमड़ा जन सैलाब राम कथा का समापन ग्राम लिंगा स्थित काली रात धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले में भारी जन सैलाब उमड़ा। प्राचीन मान्यता के अनुसार श्रद्धालु यहां काली रात नदी में डुबकी लगाकर पापों से मुक्ति और पुण्य अर्जित करने आते हैं। बताया जाता है कि कई वर्षों पूर्व पूजन पाठ करने आये श्रद्धालुओं को नदी में डुबकी लगाने से सोने-चांदी के आभूषण मिलते थे। मेले के दौरान काली रात प्रबंध समिति द्वारा राम कथा एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका समापन आज महाप्रसाद के वितरण के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने भारी मात्रा में हिस्सा लिया। चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ कांग्रेस ने छेड़ी जंग जुन्नारदेव-: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एसडीएम का नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया कि जुन्नारदेव ब्लॉक में अवैध रेत उत्खनन जुआ सट्टा अवैध शराब आदि अवैध गतिविधियां बहुत अधिक मात्रा में चल रही हैं ।जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है ।ब्लॉक अध्यक्ष अरुण साहू ने सीधे सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा के सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में अवैध काम फल फूल रहे हैं। अगर कार्य बंद नहीं हुई तो जन आंदोलन कांग्रेस करेगी। ज्ञापन देते समय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।