भाजयुमो जिलाध्यक्ष को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार सरकार दे रही संरक्षण महिला को पिकपवाहन ने मारी टक्कर हुई मौत महिला कबड्डी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये जबलपुर रवाना भाजपा सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा दिया जाता है और भाजपा के नेताओं द्वारा ही बहन बेटियों के साथ दैहिक शोषण किया जा रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे के द्वारा एक दलित महिला शिक्षिका द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। जिसकी शिकायत पीडि़ता के द्वारा थाना में दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक बलात्कार के आरोपी भूपेन्द्र सोहागपुरे को अब तक गिर तार नहीं किया गया है। भाजपा की मोहन सरकार द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष को संरक्षण दिया जा रहा है। उक्त बातें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व म.प्र कांग्रेस कमेटी की महासचिव साधना भारती ने गुरूवार केा शहर के सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। बालाघाट। चरेगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन के टकराने से एक महिला की मृत्यु हो गई । जानकारी अनसुार बताया गया कि लामता कोचेवाडा निवासी रोशनी उईके अपने रिश्तेदार के घर मगरदर्रा बस से आ रही थी बस से उतरते समय साइट से आ रही पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसकी घटना स्थल पर ही दम तोड़ दी जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण थाना बालाघाट को दी जहां तत्काल पुलिस दल पहुंच कर पिकअप वाहन को जप्त किया गया एवं शव को पीएम के लिए बालाघाट भिजवाया गया जिसकी विवेचना ग्रामीण थाना पुलिस कर रही है। मध्यप्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में अंतर जिला सब सीनियर महिला कबड्डी चै िपयनशिप का आयोजन जबलपुर में २२ से २५ नव बर तक किया गया है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने बालाघाट से सीनियर महिला कबड्डी टीम २१ नव बर की शाम रवाना हुई। इस संबंध में जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी सुरेश बाघरेचा ने बताया कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिले की कबड्डी टीम जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना हुई है।कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम को रवाना कर सफलता की कामना की है। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले खेलों एमपी यूथ गेम्स में खिलाड़ियों से कहा है कि यह खेल नही युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। इस बार १९ खेल जिला स्तर व ६ राज्य स्तरीय रूप में आयोजित होंगे। इन सभी २५ खेलों में बालाघाट के खिलाड़ी अवसर बनाएं। जिले की खेल संस्कृति अन्य जिलों से ज्यादा उपयुक्त है। उन्होंने जिला स्तरीय खेल समिति जिले के खेल संघों और ब्लॉक स्तरीय समन्वयकों को इस आयोजन में अपना सर्वोच्य योगदान देने का आग्रह भी किया। बैठक में जिला खेल अधिकारी केके चौरसिया ने खेलों एमपी यूथ गेम्स से सम्बंधित जानकारिया दी। बालाघाट में बिरसा मॉडल स्कूल का छात्र भविष्य दुम्बे १९ नवम्बर से कोलकाता में प्रारम्भ हुई ६८ वी नेशनल गेम्स चैस चैंपियनशिप में अपनी शतरंज की चाल चल कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहा है। कोलकाता में देश के ३२ राज्यो के शतरंज खिलाड़ी जुटे है। मप्र के ५ खिलाड़ियों की टीम में भविष्य अपना हुनर दिखा रहा है। मप्र की टीम ने अब तक ४ राज्यों से प्रतियोगिता हुई है और सभी में सर्वोच्य स्थान पर रहे है। बुधवार को जारी रैंकिंग में प्रदेश टॉप १० में है। भविष्य के कोच व मेंटर सौरभ शर्मा ने बताया कि मप्र की टीम का अब तक कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन रहा है। कोलकाता में अब तक कि प्रतियोगिता में अच्छे आगाज के साथ मप्र की टीम आगे बढ़ रही है। टीम ने अपने प्रारंभिक मैच में केरला से इसके बाद छत्तीसगढ़ पाण्डिचेरी और चंडीगढ़ के साथ हुए मुकाबले में अच्छे अंक प्राप्त किये है।